आधी रात को आग ही आग, दस कमरों का मकान राख

By: Apr 14th, 2024 12:55 am

बालीचौकी के गुराण में पेश आया भीषण अग्रिकांड, लाखों का नुकसान
निजी संवाददाता-थुनाग
सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बालीचौकी के पंचायत गुराण में शुक्रवार रात दो बजे आग लगने से दस कमरों का मकान जलकर राख हो गया। रात को आनन-फानन में गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक लगी की पुरा मकान जलकर राख हो गया। आग किस कारण से लगी उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस आगजनी में लाखों रूपयों का नुकसान हुआ है  मिली जानकारी के अनुसार पंचायत गुराण के गांव खईधार में रात दो बजे के आसपास पूर्ण चंद पुत्र परम देव के घर आग लग गई। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य घर में ही सोए थे। आग लगने पर पूर्ण और उसकी पत्नी जाग गए। जब दोनों ने बाहर आग व धुंआ देखकर तो चिल्लाने लगे, चिल्लाने की आवाज सुन कर पूरा गांव जाग गया । गांव वालों ने परिवार के साथ मेशियों को भी घर से बाहर सुरक्षित निकाला ।

प्रत्यदर्शियोंं का कहना है कि अगर थोड़ी देर होती तो बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता था। गुराण पंचायत के उपप्रधान इंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस और प्रशासन को फोन के माध्यम से सूचित कर दिया था । इस दौरान अग्रिशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सब कुछ जल गया था । इंद्र सिंह ने बताया कि यह घर लकडिय़ों का बना हुआ था। इस घटना में लगभग तीस लाख रुपएं का नुकसान आंका गया। इंद्र सिंह ने प्रशासन लोगों से उक्त गरीब पूर्ण चंद की आर्थिक तौर पर सहायता की अपील की है। वहीं सूचना मिलते ही हलका पटवारी व प्रधान मौके पर पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App