बद्दी के दो उद्योगों में आग, 20 लाख राख

By: Apr 22nd, 2024 12:05 am

बिल्लांवाली में अचानक सुलगी चिंगारी से तबाही, दमकल कर्मियों ने लपटों पर पाया काबू

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बद्दी

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत बिल्लांवाली में दो उद्योगों में आगजनी से 20 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का तैयार माल जलकर राख हो गया। अग्निकांड में उद्योगों की मशीनरी और भवन को भी नुकसान पहुंचा है । दमकल केंद्र बद्दी ने सूचना मिलते ही घटनास्थल का रुख किया और करीब अढ़ाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने तीन करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को आग की भेंट चढऩे से बचाया। रविवार सुबह बिल्लांवाली स्थित नव पैकर गत्ता उद्योग से आग की लपटें उठी जिसने कुछ ही पलों में पूरे उद्योग और साथ लगते उद्योग प्रेम फॉयल कंपनी को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी से दोनों उद्योगों में कच्चा व तैयार माल स्वाह हो गया जबकि मशीनरी , बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है। उद्योग के सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्यों ने उद्योग के एक हिस्से से धुंआ उठता देखा जिसने कुछ ही पलों में पूरे सेक्शन को अपनी चपेट में ले लिया। उद्योग कर्मियों व अन्यों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे, इसी बीच बेकाबू आग ने साथ लगते उद्योग को भी अपनी जद में ले लिया।

उद्योग कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल केंद्र बद्दी को दी, जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। आग से बिल्लाबाली स्थित नव पैकर्स उद्योग को 15 लाख और परम फॉयल को पांच लाख का नुकसान शुरुआती आंकलन में हुआ है। दमकल केंद्र बद्दी के लीडिंग फायरमैन भीम सिंह ने बताया कि दोनों उद्योगों में आग लगने की सूचना मिली और मौके के लिए टीमें रवाना हुई, अढ़ाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। डीएसपी बद्दी खजाना राम ने भी घटनास्थल का रुख किया और आग लगने के कारणों की पड़ताल की अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App