28 पुलिस जिलों में फ्लैग मार्च, इन इलाकों में बड़ा अभियान

By: Apr 2nd, 2024 12:06 am

लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब के संवेदनशील इलाकों में बड़ा अभियान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

लोक सभा चुनाव-2024 से पहले आम लो में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए पंजाब पुलिस ने सोमवार को केंद्रीय हथियारबंद पुलिस बलों की टीमों के साथ राज्य भर के सभी संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला। बताने योग्य है कि पंजाब में आम चुनाव के आखिरी पड़ाव में पहली जून को वोटें पड़ेंगी। स्पेशल डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस ( स्पेशल डीजीपी) लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव के दिशा. निर्देशों की पालना करते हुए सीपीज-एसएसपीज के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने सभी 28 पुलिस जिलों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक फ्लैग मार्च निकाला।

उन्होंने कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी असुखद स्थिति से निपटने के लिए पुलिस मुलाजिमों को तैयार करने के साथ-साथ आम लोगों में विश्वास की भावना को बढ़ाना भी था। उन्होंने कहा कि सीपीज़-एसएसपीज को पहले ही राज्य भर में विशेष नाके लगाने और गश्त करने वाली पार्टियों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में समाज विरोधी तत्वों पर नजर रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App