हमीरपुर में बाबा साहेब को दी पुष्पांजलि

By: Apr 14th, 2024 12:55 am

डा. अंबेडकर महासभा में 22 से अधिक दलित समाजसेवी संगठनों ने भाग लिया

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
डा. अंबेडकर महासभा का राज्य स्तरीय अधिवेशन हमीरपुर में अंबेडकर जयंती के तत्व अधिमान में आयोजित किया गया। इसमें 22 से अधिक दलित समाजसेवी संगठनों के चुने हुए पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि ओंकार सिंह भाटिया ने शिरकत कर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समूचा भारतवर्ष बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के एहसानों का ऋणी है। बाबासाहेब ने कर्मयोगी बनकर भारत के संविधान को प्रामाणिक एवं जीवंत दस्तावेज बनाकर भारत के नवनिर्माण में उत्कृष्ट भूमिका अदा की है। बाबा साहब ने सभी वर्गों, सभी धर्म तथा समूची मानवता के मूल्यों को संविधान बनाकर उन्हें सुरक्षित किया है। बाबा साहब के संविधान निर्माण में बहुमूल्य योगदान पर भी अधिवेशन में चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दलित महासभा की प्रदेश अध्यक्ष होशियार सिंह रंगीला ने बताया कि आजादी के बाद तथा आजादी से पहले सबसे ज्यादा प्रासंगिक और दुनिया का सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा व्यक्ति बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ही थे। आज समूचा विश्व बाबासाहेब को श्रद्धा सुमन दे रहा है। बाबासाहेब द्वारा बनाए गए समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव नगवान ने बताया कि वर्तमान में आर्थिक असमानता सबसे बड़ी चुनौती है। आज एक प्रतिशत लोगों के पास 60 प्रतिशत संसाधन व भारत की धनराशि है। 10 प्रतिशत लोगों के पास 90 प्रतिशत संसाधन पर कब्जा है। हम लोगों को बाबा साहेब के समानता के अधिकार पर सोचना चाहिए, क्योंकि यह अधिकार सभी क्षेत्रों में बराबरी का है, जिसे हम समझ नहीं पा रहे हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी महेंद्र सिंह ने भी आरक्षण में आरक्षित वर्ग की उपेक्षा पर अपना संबोधन दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App