गदियाड़ा महिला मर्डर मामला…लोगों से की जा रही पूछताछ

By: Apr 23rd, 2024 12:56 am

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने दो दिन से संभाला मोर्चा, घटनास्थल पर जाकर खुद जुटा रहीं सबूत

निजी संवाददाता – सुलाह
पुलिस थाना भवारना के अंतर्गत गत दिनों महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था। यह मामला पांच दिन बीत जाने के बाद भी सुलझ नहीं पाया है। हालांकि इस मामले में पुलिस टीम के साथ एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने भी स्वयं कमान संभाल ली है। पिछले दो दिनों से एसपी शालिनी अग्निहोत्री घटनास्थल पर मौजूद रही और साक्ष्य जुटाए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गदियाड़ा में महिला मर्डर केस मामले में घटनास्थल पर जाकर पुलिस एक सीन रीक्रिएट कर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने इस दौरान उक्त एरिया पर एक्टिवेट रहे मोबाइल नंबरों व लोकेशनों को भी खंगाल रही है ताकि घटना में संयुक्त व्यक्ति तक पहुंच को सुनिश्चित बनाया जा सके। साथ ही इलाके के कई और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

यह नहीं, पुलिस ने पिछली रात को भी मामले की पूरी जानकारी हासिल करने व पूछताछ के लिए मृतक महिला के पति व बेटे को भी डिटेन किया था फिर पूछताछ के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया था। मामले की जानकारी देते हुए भवारना थाना प्रभारी केहर सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। ऐसे में खुद एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने पिछले दो दिन से मोर्चा संभाला हुआ है। उन्होंने घटनास्थल पर स्वयं कई तथ्य जुटाए हैं। जबकि आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है तथा पुलिस जल्द ही इस मामले को सुलझा देगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App