गर्ग ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताई

By: Apr 29th, 2024 12:17 am

पूर्व मंत्री बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लिया संकल्प

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। देश के प्रति उनके इस संकल्प को पूरा करने में घुमारवीं की सम्मानीय जनता भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को रिकॉर्ड मतों से बढ़त मिलेगी तथा वह लगातार पांचवीं बार जीत हासिल करेंगे। लोकसभा चुनावों में भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतेगी तथा नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने रविवार को ग्राम पंचायत हटवाड़ के गांव दायरा तथा मारकोट में बैठकें की तथा कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का दस वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है।

इस अवधि में केंद्र सरकार ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत करवाएं। साथ ही वे झूठे और भ्रमित करने वाले वादों को लेकर कांग्रेस की पोल भी खोलें, ताकि लोग उनके बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता हासिल की है। जबकि दूसरी ओर भाजपा जो भी वादा करती है, उसे पूरा भी करती है। केंद्र सरकार का पिछले दस वर्ष का कार्यकाल इस बात का गवाह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर वादा गारंटी के साथ पूरा हुआ है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान राजेंद्र सिंह, हेमराज शर्मा, कुलवीर ठाकुर, शीतला नेगी, विमला धीमान, कमला देवी, रोशन , सुरेंद्र कुमार, राजेश कंवर, सुमन शर्मा, कृष्ण सिंह, रतन लाल, मुंशी राम व सुरेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App