फ्री कोचिंग ऐप में जेईई मेन्स के 193, नीट के 204 फुल मॉक टेस्ट ऐड

By: Apr 6th, 2024 9:53 pm

नई दिल्ली –  भारत सरकार की फ्री कोचिंग ऐप अभ्यास से तैयारी कर रहे जेईई मेन्स और नीट अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी फ्री कोचिंग ऐप अभ्यास को और बेहतर बना दिया। एनटीए ने कहा है कि हाल में उसने इसे अपडेट दिया है। अभ्यास ऐप को नीट और जेईई मेन्स परीक्षा से जुड़ी अध्ययन सामग्री से और समृद्ध बनाया गया है। एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा है कि अभ्यास ऐप में कई नए फीचर जोड़े गए हैं। अब इसमें नीट और जेईई मेन्स अभ्यर्थी फुल टेस्ट और चैप्टर वाइज टेस्ट भी दे सकते हैं।

हमने इसमें जेईई मेन्स के 193 फुल मॉक टेस्ट और नीट के 204 फुल मॉक टेस्ट ऐड किए हैं। इसके अलावा नए पैटर्न के मुताबिक जेईई मेन के 63 और नीट के 59 चैप्टर वाइज टेस्ट शामिल किए गए हैं। पिछले दो सालों से यह ऐप जेईई मेन और नीट जैसी एनटीए की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों संस्करण में उपलब्ध है। हर वर्ष बड़ी संख्या में विद्यार्थी जेईई (मेन), नीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं देते हैं। बहुत सारे स्टूडेंट्स निजी कोचिंग संस्थाओं तक नहीं जा पाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App