केवाईसी के नियमों में बदलाव करेगी सरकार

By: Apr 10th, 2024 9:28 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—नई दिल्ली

केवाईसी हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। चाहे आपको बैंक अकाउंट खुलवाना हो, शेयर मार्केट में या म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट करना हो या किसी स्कीम का लाभ लेना हो या फिर इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने जा रहे हों, केवाईसी सबके लिए अनिवार्य है। हर काम के लिए केवाईसी करवाना जरूरी होता है, बिना केवाईसी के आप न तो बैंक अकाउंट खोल पाएंगे और न ही किसी सरकारी योजना का लाभ ले सकेंगे। सिर्फ अकाउंट खोलते वक्त ही नहीं, बल्कि समय-समय पर आपको केवाईसी अपडेट भी करना होता है। इस दौरान हर बार एक नए सिरे से केवाईसी की जाती है, इसमें काफी समय बर्बाद होता है, वहीं कई लोगों के लिए बार-बार और अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग केवाईसी अपडेट करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन जरा सोचिए कि अगर ऐसा हो कि बार-बार केवाईसी अपडेट कराने का ये झंझट खत्म हो जाए, तो कैसा होगा।

अगर आप भी बार-बार केवाईसी अपडेट की परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इस झंझट और परेशानी को कम करने के लिए केवाईसी के नियमों में बदलाव की तैयारी की जा रही है। अब सरकार केवाईसी से जुड़े नए नियम लागू करने जा रही है। इसके तहत इन नियमों को बदलकर यूनिफॉर्म केवाईसी लागू करने पर विचार हो रहा है। यूनिफॉर्म केवाईसी में आपके सारे केवाईसी डॉक्युमेंट बस एक बार जमा होंगे और उसके बाद आपको 14 अंकों का एक जीकेवाईसी आईडेंटिफिकेशन नंबर दे दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल आरबीआई, सेबी जैसे रेगुलेटर के दायरे में आने वाली संस्थाओं में किया जा सकेगा। यानी आपको बैंक अकाउंट, फास्टैग, शेयर बाजार और इंश्योरेंस के लिए बार-बार केवाईसी करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App