बस अड्डे पर ही हांफ गई हमीरपुर-गलोड़ बस

By: Apr 28th, 2024 12:55 am

कंडक्टर-यात्रियों का धक्का लगाकर स्टार्ट करने का प्रयास भी नहंीं हुआ सफल
कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो में बसों का खराब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में यात्रियों को आए दिन खराब बसों के चलते खासा परेशान होना पड़ रहा है। ताजा मामले में हमीरपुर बस स्टैंड में लोकल रूट पर जा रही निगम की बस को ड्राइवर ने जैसे ही स्ट्रार्ट करना शुरू किया, तो बस स्ट्रार्ट नहीं हो पाई। काफी प्रयास के बावजूद भी बस स्टार्ट नहीं हुई, तो बस के कंडक्टर और यात्रियों ने मिलकर बस को धकेल कर चलाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मेहनत भी बेकार चली गई। दो-तीन बार बस को आगे-पीछे धक्का दिया गया फिर भी बस स्टार्ट नहीं हुई। ऐसे में वर्कशॉप से मैकेनिक बुलाने पड़े और रूट पर दूसरी बस को भेजना पड़ा, ताकि यात्रियों को बीच रास्ते दोबारा परेशान न होना पड़े।

निगम की यह बस हमीरपुर से गलोड़ रूट पर शाम तीन बजे भेजी जानी थी। बस यात्रियों से खचाखच भर गई थी, लेकिन ऐन मौके पर अड्डे में ही खराब हो गई। इसके चलते निगम को यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दूसरी बस रूट पर भेजनी पड़ी। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। वहीं निगम के उपमंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक का कहना है कि निगम की लोकल रूट की बस अड्डा में ही खराब हो गई थी। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा सफर के दौरान न हो इसके लिए वर्कशॉप से दूसरी बस बुलाकर रूट पर भेज दी थी, ताकि यात्री आराम से अपने घर पहुंच सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App