Himachal Accidents: चार हादसों में छह की जान गई

By: Apr 29th, 2024 12:08 am

शिमला-बिलासपुर-ऊना में दुर्घटनाएं; कहीं गाडिय़ां खाई में गिरीं, कहीं पहाड़ी से गिरे मलबे ने ढहाया कहर

टीम — शिमला, बिलासपुर, ऊना

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में सडक़ों पर सफर करते वक्त ‘सावधानी हटी, दुर्घटना घटी’ वाली कहावत बिलकुल फिट बैठती है। यहां चालक की लापरवाही ही नहीं, बल्कि कुदरत के प्रकोप के कारण भी हादसे होते रहते हैं। ऐसे ही चार हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। एक हादसा शिमला के ठियोग में पेश आया, जहां एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरा हादसा शिमला में हाटकोटी-त्यूणी एनएच पर स्न्नैल के पास घटित हुआ। यहां पहाड़ी दरकने से एक जीप मलबे की चपेट में आ गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा तीसरी दुर्घटना जिला बिलासपुर के जुखाला में हुई, जहां ट्रक की टक्कर से एचआरटीसी बस पुल के नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में दस लोगों को चोटें आई हैं। चौथा हादसा जिला ऊना में पेश आया। यहां ऊना-चंडीगढ़ हाई-वे पर बहडाला में सडक़ हादसे में दो प्रवासी युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतकों की पहचान संतोष व विपिन दोनों निवासी यूपी के रूप में हुई है। हादसे में सुरेश निवासी यूपी घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार पहला हादसा जिला शिमला में हुआ।

यहां ठियोग उपमंडल के क्यारटू में एक कार खाई में जा गिरी। दर्दनाक सडक़ हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ठियोग अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान अंकुश (25) निवासी गांव शोशनी क्आरटू तहसील ठियोग और अभिषेक (23) निवासी ग्राम कांडी धर्मपुर तहसील ठियोग के रूप में हुई है। घायलों की पहचान ललित (24) वर्ष निवासी गांव पन्याली पोस्ट ऑफिस धर्मपुर तहसील ठियोग और दलीप (25) निवासी गांव मनोग र्धंमपुर तहसील ठियोग किे रूप में हुई है। जिला शिमला में ही पेश आए दूसरे सडक़ हादसे में हाटकोटी-त्यूणी एनएच-707 पर स्न्नैल के पास पहाड़ी दरकने से एक जीप मलबे की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रोहडू के पलकन निवासी विशंबर शर्मा पुत्र केशव राम शर्मा व सतीश पुत्र प्रीतम सिंह गांव धारा रोहडू के रूप में हुई है। गाड़ी में दो ही लोग सवार थे। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए है। वहीं, तीसरा हादसा जिला बिलासपुर के अंतर्गत जुखाला के घ्याणा के समीप पेश आया, जहां ट्रक की टक्कर से एचआरटीसी बस पुल के नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में दस सवारियां घायल हुई हैं। इनमें चालक और परिचालक भी शामिल हैं। तीन गंभीर रूप से घायल यात्रियों का एम्स बिलासपुर में उपचार चल रहा है। मौके से फरार ट्रक चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App