हिमाचल प्रदेश के नलिन प्रभात एनएसजी मुखिया
कल संभालेंगे कार्यभार; सीएम सुक्खू ने दी बधाई, मनाली वासी गदगद
निजी संवाददाता — मनाली
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के आंध्रप्रदेश कैडर के वरिष्ठ अधिकारी व हिमाचल के मनाली के निवासी नलिन प्रभात को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह अभी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक पद पर तैनात हैं। वह सोमवार को अपना कार्यभार संभालेंगे। सरकारी आदेश के अनुसार वह नया पद संभालने पर वेतनमान में सोलहवें स्तर के अधिकारी होंगे। वर्ष 1992 बैच के आईपीएस के रूप में नलिन प्रभात का सेवाकाल 31 अगस्त 2028 तक है। केंद्र सरकार ने ओडिशा कैडर की 1992 बैच की आईपीएस अधिकारी सपना तिवारी को खुफिया ब्यूरो (आईबी) में विशेष निदेशक बनाया गया है। वह अभी इसी एजेंसी में अतिरिक्त निदेशक हैं। उधर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखङ्क्षवदर ङ्क्षसह सुक्खू ने राज्य के निवासी नलिन प्रभात को एनएसजी का महानिदेशक नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है। श्री सुक्खू ने कहा कि यह वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
राज्य सरकार की ओर से उन्हें अशेष शुभकामनाएं। वहीं नलिन प्रभात की नियुक्ति पर मनाली वासियों में खुशी की लहर है। मनाली वासियों का कहना है कि मनाली के नलिन एक शरीफ, ईमानदार और सबसे मिलनसार कत्र्तव्य निष्ठा बान है। अपने कार्य में निष्ठा के चलते यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने देश के इतने बड़े पद पर पहुंच कर देश का नाम रोशन किया है, जिसके वह हकदार हैं। उन्हें एनएसजी प्रमुख बनाया जाना पर मनाली वासियों और हिमाचल वासियों में खुशी का माहौल है। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने भी नलिन प्रभात को एनएसजी प्रमुख नियुक्त होने पर बधाई दी है और कहा कि उन्होंने एनएसजी के सर्वोच पद पर पहुंच कर मनाली और हिमाचल का नाम रोशन किया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App