हनी नेगी ने बैसाखी मेले की सांस्कृतिक संध्या में मचाया धमाल

By: Apr 15th, 2024 12:56 am

सुजाता मजूमदार, गगन-डा. मदन झाल्टा ने भी बांधा समां, एडीसी एलआर वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
नितिन भारद्वाज- राजगढ़
राजगढ़ के जिला स्तरीय शिरगुल देवता बैसाखी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में बालीवुड प्लेबेक सिंगर सुजाता मजुमदार के साथ-साथ लोक कलाकारों गगन, डा. मदन झाल्टा तथा हनी नेगी ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। यह पहला मौका था जब राजगढ़ के मेले में बालीवुड फिल्मों में कई गीत गा चुकी किसी गायक को बुलाया गया। सुजाता मजुमदार ने तेरी झलक शरफी श्रीबल्ली, सास गाली देवे ससुराल गेंदा फूल, मैं निकला गड्डी लेकर, लाल चिडिय़े, तू हो गई वन टू टू आदि गीतों की प्रस्तुतियां दी। गायक गगन ने देवा श्री गणेशा से कार्यक्रम का आगाज किया और उसके बाद पुराने गीतों गुलाबी आंखें जो तेरी देखी, खाई के पान बना रस वाला, रंग बरसे भीगे चुनर वाली, मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, इश्क तेरा तडफ़ावे आदि गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया। लोक कलाकार डा. मदन झालटा ने भी अपनी प्रसिद्ध नाटी माला रे माला सहित कुछ नाटियां पेशकर दर्शकों का मनोरंजन किया।

पहली सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकार हनी नेगी ने मेरे रश्के कंवर तूने पहली नजर, पता भी नी लगदा, मेरी सोनिया आदि आकर्षक प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों सुदर्शन दीवाना आदि ने भी श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान शशि चौहान ने शानदार मंच संचालन किया। राजगढ़ के नेहरू मैदान में आयोजित प्रथम सांस्कृतिक संध्या में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एलआर वर्मा ने कहा कि राजगढ़ का पारंपरिक एवं ऐतिहासिक श्री शिरगुल देवता बैसाखी मेले की अपनी अलग पहचान है।

उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि यहां के लोगों ने आज भी अपनी परंपराओं और संस्कृति को संजोकर रखा है। हमें अपनी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखने के यथासंभव प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि मेलों एवं त्योहारों के आयोजनों से जहां प्रदेश के रीति-रिवाजों, परंपराओं एवं सांस्कृतिक मूल्यों को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने में भी सहायता मिलती है। वहीं एक-दूसरे की संस्कृति को देखने व समझने का अवसर भी मिलता है। अध्यक्ष मेला कमेटी एवं एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने मुख्यातिथि एलआर वर्मा, उनकी धर्मपत्नी कमलेश वर्मा व विशेष अतिथि योगेश रोल्टा का स्वागत करते हुए उन्हें शॉल, टोपी, मफलर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक संध्या में पधारे मेहमानों व स्थानीय लोगों का स्वागत किया और मेले में पधारने पर उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पुलिस उप-अधीक्षक वीसी नेगी, तहसीलदार उमेश शर्मा, नायब तहसीलदार दयानंद शर्मा, मेला कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App