कार्यकर्ताओंं का मान ही सब कुछ

By: Apr 29th, 2024 12:16 am

कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने पढ़ाया एकजुटता का पाठ, जमकर करेंगे प्रतिद्वंद्वी का सामना

कार्यालय संवाददाता- जोगिंद्रनगर
मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने जोगिंद्र नगर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र को देश का नंबर एक क्षेत्र बनाने के लक्ष्य के साथ वह चुनाव मैदान में उतरे हैं और सकारात्मकता के साथ वह चुनाव लडेंग़े भी और कार्यकर्ताओंं के विश्वास के बूते वह चुनाव जीतेंगे भी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का कोई फिक्र नही कि उनके सामने कौन प्रतिद्वंदी चुनाव लड़ रहा है वह तो कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही की तरह अपने प्रतिद्वंद्वी का मुकाबला करेंगे।

विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचली मीडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक तरफ जहां हिमाचली मीडिया अपना कार्य बखूबी निभा रही है वहीं राष्ट्रीय मीडिया मोदी के मायाजाल में फंस कर रह गया है। उन्होंने भविष्य में जहां भू भू जोत के निर्माण को अपनी प्राथमिकता में गिनवाया वही मंडी शहर को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करना और मंडी में सीएसडी कैंटीन का डिपो खुलवाने को भी अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओंं के मनोबल की बदौलत ही चुनावी रण में उतरने का मन बनाया और कार्यकर्ताओंं का मान सम्मान रखना भी हमारा दायित्व है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक चंद्र शेखर, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, जोगिंद्र नगर के पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र पाल सहित कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने भी कार्यकर्ताओंं में जोश भरा जबकि इस अवसर पर मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, प्रभारी रमेश ठाकुर,केशव नायक, प्रदेश कांग्रेस सचिव डॉ राकेश धरवाल, राकेश चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App