HP News: एमसीए पास मीनू काट रही टिकटें

By: Apr 7th, 2024 12:06 am

मंडी की बेटी एचआरटीसी में कंडक्टर बनकर दे रही सेवाएं

स्टाफ रिपोर्टर — मंडी

आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। ऐसी कोई फील्ड नहीं जहां बेटियां काम नहीं कर रही हों। सेना से लेकर हर सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में बेटियां कार्यरत है और बखूबी अपनी जिम्मेदारी को निभा रही हैं। देश के लिए चार बार नेशनल खेल चुकी एमसीए पास मीनू शर्मा कंडक्टर बन हिमाचल पथ परिवहन विभाग में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। मीनू शर्मा मंडी शहर के समखेतर वार्ड की रहने वाली है। मीनू को हाल ही में एचआरटीसी में कंडक्टर की नौकरी स्पोट्र्स कोटे के तहत ही मिली है। मीनू तीन बार खो-खो में जबकि एक बार हॉकी में नेशनल खेल चुकी है।

2005 से लेकर 2024 तक कई निजी कंपनियों में भी कार्य कर चुकी हैं। मीनू के अनुसार सरकार और निगम प्रबंधन को महिला कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए अभी काफी काम करना पड़ेगा क्योंकि अभी तक इस कार्य को सिर्फ पुरुष ही करते थे तो व्यवस्थाएं भी उनके अनुकूल ही बनाई गई थी। मीनू ने बताया कि जो रेस्ट रूम बने हैं उनमें महिलाओं के रेस्ट करने के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं है। निगम प्रबंधन को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App