पहली में दाखिले से छूट गए सैकड़ों बच्चे

By: Apr 29th, 2024 12:10 am

राईट टू एजुकेशन के तहत छह साल पूरे होने पर ही मिलेगा दाखिला

सुभाष शर्मा – नाहन
राईट टू एजुकेशन के नियम के तहत जारी शिक्षा सत्र से छह वर्ष की आयु होने पर ही बच्चों को पहली कक्षा में एडमिट किया जा रहा है। जिसके चलते ऐसे बच्चे जोकि विगत वर्षों से एलकेजी, यूकेजी के बाद पहली कक्षा में दाखिला लेना चाहते हैं छह वर्ष की आयु पूरी न होने पर वंचित हो गए हैं। वहीं अभिभावक बच्चों को पहली कक्षा में एडमिट करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय तक के चक्कर काट रहे हैं, मगर राईट टू एजुकेशन के तहत बच्चे को छह वर्ष की आयु से पूर्व पहली कक्षा में दाखिल किया जाना का नियम आड़े आ रहा है। जिला में ऐसे सैकड़ों बच्चे ऐसे रह गए हैं जोकि पहली कक्षा में जाने के लिए छह वर्ष की आयु पूरी नहीं कर पाए हैं। जानकारी के अनुसार प्री प्राइमरी कक्षा में तीन वर्ष की आयु के बच्चे को एडमिट करने का प्रावधान है। वहीं चार वर्ष की आयु में बच्चा एलकेजी, पांच वर्ष में यूकेजी व छह वर्ष की आयु में पहली कक्षा में एडमिट होगा। सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूलों में भी बच्चों को इसी पैटर्न पर आगे बढऩा होगा।

लिहाजा प्राइवेट स्कूलों में भी अभिभावकों को यही नए नियम बताए जा रहे हैं। अभिभावक सुरेश कुमार, नवीन सिंह, राजकुमार, संतोष इत्यादि ने बताया कि उनके बच्चों को छह वर्ष की आयु पूरी न होने पर पहली कक्षा में दाखिला नहीं मिल पाया है। जिला में ऐसे सैकड़ों बच्चे ऐसे रह गए हैं जोकि पहली कक्षा में जाने के लिए छह वर्ष की आयु पूरी नहीं कर पाए हैं। जानकारी के अनुसार प्री प्राइमरी कक्षा में तीन वर्ष की आयु के बच्चे को एडमिट करने का प्रावधान है। ऐसे में बच्चों के सहपाठी जिन्होंने आयु का नियम पूरा किया वह पहली कक्षा में बैठ गए हैं, जबकि उनके बच्चों को अब उसी कक्षा में बैठना पड़ेगा। उधर प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर के उपनिदेशक का कार्यभार देख रहे राजीव ठाकुर ने बताया कि राईट टू एजुकेशन के तहत कक्षा पहली के लिए छह वर्ष की आयु निर्धारित कर इसी आधार पर एनरोल करने के आदेश हैं। वहीं प्रत्येक विद्यार्थी का डाटा यू-डाईस पर अपलोड किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हालांकि इस समस्या पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने छह माह का सिलेक्सेशन भी दिया है। जिसके तहत 30 सितंबर, 2024 तक भी छह वर्ष की आयु यदि कोई विद्यार्थी कर लेता है तो उसे पहली कक्षा में दाखिला दे दिया जाएगा। यदि अक्तूबर की पहली तारीख को भी जन्मतिथि के आधार पर विद्यार्थी आता है तो उसे दाखिला नहीं मिल पाएगा। उन्होंने माना कि ऐसे दर्जनों अभिभावक जिनके बच्चों की आयु छह वर्ष पूरी नहीं हो पा रही है कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, मगर नियमों के तहत ही आयु वर्ग के अनुसार ही एडमिट किया जा रहा है। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App