बाबा साहेब को शत-शत नमन

By: Apr 15th, 2024 12:55 am

पद्धर में संत गुरु रविदास महासभा ने संविधान निर्माता को किया याद
स्टाफ रिपोर्टर- पद्धर
संत गुरु रविदास महासभा पद्धर द्वारा मुख्यालय में भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर डलाह वार्ड के जिला परिषद सदस्य रविकांत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और दीप प्रचलित करके और पुष्प अर्पित करके डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया । इस मौके पर रविकांत ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिला के महू छावनी में हुआ उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल माता भीमाबाई मूरबादकर था। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर पूरी दुनिया के सबसे पढ़े लिखे इंसान थे, जिन्होंने 32 डिग्री हासिल की थी। उन्होंने बैरिस्टर की उपाधि हासिल की और भारत रत्न से भी उन्हें नवाजा गया। समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए संविधान का निर्माण किया।

डॉ भीमराव अंबेडकर न केवल एक राजनीतिज्ञ बल्कि एक अच्छे अर्थशास्त्री और समाजशास्त्री भी थे। खास तौर पर दलित वर्ग के लिए जो उन्होंने उत्थान किया उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। समाज के हर वर्ग को जो उन्होंने शिक्षा और दीक्षा दी आज उसके ऊपर चलने की जरूरत है और समाज को संगठित होने की जरूरत है। इस मौके पर राजस्व विभाग में कार्यरत सतीश भाटिया ने और रिटायर्ड सूबेदार शेर सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर लंगर का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य गीता देवी, पूर्व वार्ड सदस्य हिरदाराम भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App