मंदिर पहुंचने से पहले काल का ग्रास बन गए पति-पत्नी

By: Apr 16th, 2024 12:17 am

परिवार को उम्रभर का गम दे गया देलग का सडक़ हादसा

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
खुशी-खुशी ऋषि मारकंडे मंदिर में जा रहा एक परिवार की खुशियां पलभर में गम में तबदील हो गई। शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर देलग के पास हुआ सडक़ हादसा पीडि़त परिवार को उम्र भर का गम दे गया है। इस हादसे का शिकार जहां पत्नी-पत्नी हुए हैं। वहीं, बेटा और बहु इस हादसे में घायल हुए हैं। अभी भी बहु की हालत गंभीर बताई जा रही है। अचानक हुए इस हादसे में क्षेत्र में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार कार में सवार में झंडूता तहसील के तहत ग्राम पंचायत बैरीमियां के गांव झज्जर का एक परिवार ऋषि मारकंडेय मंदिर में दर्शनों के लिए जा रहा था। सुबह करीब पांच बजे यह लोग देलग के पास पहुंचे तो अचानक ही कार खाई में जा गिरी। हालांकि इस समय नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवजाही भी कम ही रहती है।

लेकिन देलग में अपने ट्रक को प्राकृतिक जल स्त्रोत पर धोने में जुटे एक ट्रक चालक की नजर इस हादसे पर पड़ी। हादसे के घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए पहुंचाया गया। लेकिन यहां पर पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष कुमार (57) पुत्र धनीराम गांव झज्जर डाकघर जेजवीं तहसील झंडूता व रंजना देवी (55) पत्नी सुभाष कुमार गांव झज्जर डाकघर गेहड़वीं तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है। सुभाष कुमार पेशे से चालक था। निजी स्कूल की बस चलाता था। वहीं, रंजना देवी गृहणी थी। सभी लोग खुशी-खुशी मारकंडेय मंदिर में जा रहे थे। लेकिन मंदिर पहुंचने से पहले ही काल का ग्रास बन गए। उधर, घायलों में अंकुश कुमार गांव झज्जर डाकघर घुमारवीं तहसील झंडूता व अंकिता कुमारी (23) पत्नी अंकुश कुमार गांव झज्जर डाकघर गेहड़वीं तहसील झंडूता शामिल हैं। उधर, इस हादसे की सूचना पीडि़त परिवार के गांव झज्जर में पहुंची तो वहां पर भी शोक की लहर दौड़ गई। उधर, ग्राम पंचायत बैरीमियां की प्रधान मधू चंदेल सहित अन्य ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हादसा हुआ है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के साथ अपनी संवेदना जताई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App