फिर रन का अंबार लगाने उतरेगा हैदराबाद

By: Apr 25th, 2024 12:06 am

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आज शाम साढ़े सात बजे रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू से होगी टक्कर

एजेंसियां— हैदराबाद

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में एक और आईपीएल का मुकाबला खेला जाना है। इस बार मैच मेजबान सनराइसर्ज हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के बीच होना है। यह मैच 25 अप्रैल (गुरुवार) को होगा। जहां एक ओर एसआरएच की टीम अच्छा प्रदर्शन कर प्लेऑफ में जाने की मजबूत दावेदार है, वहीं आरसीबी की कहानी करीब करीब खत्म है, लेकिन गुणा गणित के हिसाब से टीम अभी तक बाहर नहीं हुई है, ऐसे में ये मैच काफी ज्यादा अहम होने जा रहा है। आईपीएल के इतिहास में आरसीबी और एसआरएच के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं। इसमें से 13 दफा एसआरएच ने बाजी मारी है, वहीं 10 मैच आरसीबी ने अपने नाम किए हैं। इससे तो हैदराबाद का पलड़ा कुछ भारी नजर आता है। बात दें इस साल इससे पहले भी दोनों टीमें आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें हैदराबाद की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी, अब दूसरा मैच होगा।

अंक तालिका पर नजर

अगर अभी की अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति के बारे में बात की जाए तो हैदराबाद की टीम ने 7 में से 5 मैच जीते हैं और 10 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। उसके पास मौका होगा कि एक और मैच जीतकर केकेआर को पीछे कर सीधे दूसरे नंबर पर अपनी जगह सुरक्षित की जाए। उधर आरसीबी की टीम 8 में से अब तक केवल एक हीम मैच जीत पाई है और उसके पास केवल 2 अंक हैं। टीम की कोशिश होगी कि एक और मैच जीतकर वो पंजाब किंग्स के बराबर या उससे आगे निकले।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद,अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्कराम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेंद्र सिंह यादव (विकेटकीपर), उमरान मलिक, नीतिश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रेविस हेड, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जे सुब्रमण्यन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सूयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ले, हिमांशु शर्मा, रंजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फग्र्यूसन, स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App