सीजीसी झंजेड़ी में आइडियाथॉन

By: Apr 26th, 2024 12:05 am

पंजाब भर के कालेजों की 160 टीमों ने करवाया पंजीकरण, 35 का हुआ चयन

स्टाफ रिपोर्टर—मोहाली

चंडीगढ़ गु्रप ऑफ कालेजेज के झंजेड़ी कैंपस में क्यू सर्विसेज आईटी सॉल्यूशंस के सहयोग से कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा आइडियाथॉन 2024 की मेजबानी की गई। इस आइडियाथॉन 2024 का उद्देश्य छात्रों को सीमित समय सीमा के भीतर वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने का काम सौंपकर उनकी रचनात्मक क्षमता को उजागर करना था, जिसमें विभिन्न कालेजों की कुल 160 टीमों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करवाया। अंत में कठोर चयन के बाद एक विशेष जूरी द्वारा 35 टीमों का चयन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले कालेजों में अजय कुमार गर्ग कालेज ऑफ इंजीनियरिंग, सीजीसी लांडरां, सेंट जोसेफ कालेज ऑफ इंजीनियरिंग, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कालेज, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला, बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, वसंतदादा पाटिल प्रतिष्ठा कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड विजुअल आट्र्स, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट, थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चितकारा यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ स्कूल ऑफ बिजनेस ने भाग लिया।

अंत में कड़े मुकाबले में विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए गए, जिसमें दस हजार रुपए का पहला नकद पुरस्कार सीजीसी लांडरां के अविनाश ने जीता। छह हजार का दूसरा पुरस्कार झंजेड़ी कैंपस के सागर ने जीता। जबकि चार हजार रुपए का नकद पुरस्कार मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट के कृष्णा ने जीता। इसके अलावा झंजेड़ी कैंपस के अक्षय और अनिकेत, सीएमआर कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के भार्गव रेड्डी, सीजीसी लांडरां के उपेंद्र सिंह लाखवान और पंजाबी यूनिवर्सिटी के इकनदीप सिंह को सरहाना इनाम में एक-एक हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App