निरमंड में फायर सर्विस वीक का श्रीगणेश

By: Apr 15th, 2024 12:55 am

शहीदों को दी श्रद्धांजलि, दो मिनट का रखा मौन

निजी संवाददाता—निरमंड
निरमंड उपमंडल के अंतर्गत एसजेवीएन के रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) के बायल स्थित सीआईएसएफ के कैंप में रविवार को जवानों ने फायर सर्विस वीक का आगाज एवं शुभारंभ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर एवं उनकी याद में दो मिनट का मौन रखकर किया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट कौशलेंद्र सिंह ने जवानों को संबोधित करते हुए परियोजना के कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, महिलाओं एवं आसपास के ग्रामीणों से पूरे सप्ताह चलने वाले इस अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा लेकर देश के निर्माण में अपना योगदान प्रदान करने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार हर साल 14 अप्रैल को होने वाले इस आयोजन के दिन जवान अपने दिवंगत साथियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, क्योंकि आज ही के दिन वर्ष 1944 में बांबे डाकयार्ड पर हुए भीषण अग्निकांड में आग बुझाते समय 66 जवानों ने अपनी शहादत दी थी, तब से आज तक इस दिन को अग्नि सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ के जवानों द्वारा 14 से 20 अप्रैल तक यह विशेष अग्नि सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ के जवान एसजेवीएन की परियोजनाओं की सुरक्षा के साथ साथ समय-समय पर आसपास के इलाकों में होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं एवं अन्य बचाव कार्यों में भी अपना भरपूर योगदान देते है। ज्ञातव्य है कि सीआईएसएफ के जवान देश के सभी हवाई अड्डों, संसद भवन, दिल्ली मेट्रो, ताजमहल सहित सभी महत्त्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा में तैनात है। एसजेवीएन के उप महाप्रबंधक रोशन सिंह आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, उन्होंने जवानों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह, इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर अन्नू मेहर,
सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह एवं बटालियन के सभी जवान उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App