भारत को तीरंदाजी वर्ल्ड कप में गोल्ड, दक्षिण कोरिया को हराया

By: Apr 29th, 2024 12:06 am

भारतीय तीरंदाजों ने ओलंपिक चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराकर किया बड़ा उलटफेर

एजेंसियां— शंघाई

भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 साल बाद फिर से वल्र्ड कप में स्वर्ण पदक जीता है। धीरज बोम्मदेवारा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की तिकड़ी ने मजबूत कोरियाई टीम को हराकर इतिहास रचा दिया है। इन तीनों खिलाडिय़ों ने शानदार खेल दिखाया और एक भी सेट गंवाए बिना जीत हासिल की। 40 वर्षीय तरुणदीप राय भारतीय सेना में हैं और 2010 में शंघाई विश्व कप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। तब राहुल बनर्जी, तरुणदीप और जयंत की रिकर्व टीम ने जापान को हराया था। फाइनल में भारत ने कोरिया को 5-1 (57-57, 57-55, 55-53) से हराया और सीजन के पहले वल्र्ड कप में ही 5 गोल्ड मेडल जीत लिए। वहीं अंकिता भाकात और धीरज बोम्मदेवारा की मिश्रित युगल जोड़ी ने भी मेक्सिको को 6-0 (35-31, 38-35, 39-37) से हराकर कांस्य पदक जीता।

दीपिका कुमारी मां बनने के बाद वापसी करते हुए महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में सिल्वर जीतने में सफल रहीं। 30वें वरीयता प्राप्त दीपिका ने क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में दो कोरियाई तीरंदाजों को हराकर सबको चौंका दिया था, लेकिन फाइनल में वह हंग्जो एशियाई खेलों की चैंपियन लिम सिह्योन से सीधे सेटों में 6-0 (26-27, 27-29, 27-28) से हार गईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App