अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग : भारत की बिंदिया रानी ने जीता ब्रॉन्ज

By: Apr 3rd, 2024 10:34 pm

 विश्व कप में चमकाया देश का नाम

कार्यालय संवाददाता— नगरोटा बगवां
31 मार्च से 12 अप्रैल, 2024 तक थाईलैंड के फुकेत शहर में हो रही अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन विश्व कप 2024 के 55 किग्रा भार वर्ग में भारत की बिंदियारानी कुल 196 किग्रा का भार उठाकर तीसरे स्थान पर रही और देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता और इसके साथ ही बिंदियारानी भारत की पहली महिला वेटलिफ्टर बनी, जिसने वल्र्ड कप में देश के लिए मेडल जीता। बिंदिया ने स्नैच इवेंट में 83 किग्रा और क्लीन एंड जर्क इवेंट में 113 किग्रा का भार उठाया और कुल 196 किग्रा का भार उठाकर तीसरे स्थान पर रही।

बिंदिया एक ओर ओवरऑल 196 किलो ग्राम उठाकर तीसरे स्थान पर रही और ब्रॉन्ज मेडल जीता, वहीं दूसरी ओर क्लीन एंड जर्क इवेंट में 113 किग्रा के भार उठाकर दूसरे स्थान पर रही। इस भार वर्ग में उत्तर कोरिया की एथलीट ने कुल 234 किग्रा का भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता वही रोमानिया की एथलीट ने कुल 201 किग्रा का भार उठाकर रजत पदक जीता। भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सह भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव ने बिंदिया और बिंदिया के कोच को बधाई दी है। इस आशय की जानकारी भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम का नेतृत्व कर रहे टीम मैनेजर रजनीश भास्कर ने दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App