IPL 2024: आज दिल्ली से भिड़ेंगे नाइट राइडर्स

By: Apr 29th, 2024 12:08 am

ईडन गार्डंस में शाम 7:30 बजे से आमने-सामने होंगे पंत-अय्यर

एजेंसियां— कोलकाता

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 29 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन यह दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला होगा। जब पहली बार दोनों टीमें इस सीजन विशाखापत्तनम में मिली थीं, तो केकेआर ने बाजी मारी थी। हालांकि उस वक्त डीसी अपनी फॉर्म तलाश रही थी। लेकिन अब वह गजब की लय में चल रहे हैं। पिछले पांच में से चार मैच जीतकर दिल्ली कोलकाता पहुंचेगी। वहीं दूसरी ओर अब तक केकेआर का यह सीजन जबरदस्त रहा है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक टक्कर के मुकाबले की उम्मीद है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इस बार रनों की बरसात हो रही है। बल्लेबाजों के लिए यह पिच स्वर्ग साबित हो रही है। हर मैच में 200 से ज्यादा रन इस पिच पर बन रहे हैं और चेज भी हो रहे हैं।

पिछला मैच इधर कोलकाता और पंजाब के बीच खेला गया था, जिसमें इतिहास बन गया। केकेआर ने पंजाब को 262 रन का लक्ष्य दिया था, जोकि पंजाब किंग्स ने आठ गेंदें रहते चेज भी कर लिया था। यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा रनचेज था। ऐसे में कोलकाता और दिल्ली के बीच भी एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की पूरी संभावना है। आईपीएल के इतिहास में अब तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कुल 91 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 54 मुकाबले जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है।

कोलकाता नाइटराइडर्स— श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण्स, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन और मुजीब उर रहमान।

दिल्ली कैपिटल्स—ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिख दार सलाम, विक्की ओस्टवाल, एनरिच नोर्किया, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, ललित यादव, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App