जैन्या गौतम, अन्वेक्षा पाल का भाषण सबसे बढिय़ा

By: Apr 16th, 2024 12:17 am

अंबेडकर मिशन सोसायटी चंबा की ओर से बाबा साहेब की 133वीं जयंती के उपलक्ष्य पर धड़ोग मोहल्ले में सजी प्रतियोगिताएं

नगर संवाददाता-चंबा
अंबेडकर मिशन सोसायटी चंबा की ओर से भारत रतन बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के उपलक्ष्य पर धड़ोग मोहल्ला के अंबेडकर भवन में अंतर विद्यालय भाषण, अंतर विद्यालय प्रश्नोत्तरी, पोस्टर बनाओ, नारा लेखन, निबंध लेखन व कोलाज बनाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में होली हिमालयन पब्लिक स्कूल चंबा का जैन्या गौतम प्रथम, डीएवी स्कूल चंबा का अन्वेक्षा पाल द्वितीय व महर्षि दयानन्द आदर्श उच्च विद्यालय चंबा का हर्षिता भूषण तृतीय रहा। कनिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोल की पहले ईवा पहले, गागला की आंचल दूसरे व मैहला की माइशा तीसरे स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में डीएवी स्कूल के नमन ठाकुर व उदय राठौर पहले, होली हिमालयन स्कूल की गीतिका शर्मा व मेधांश शर्मा दूसरे व राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा के दीक्षित ठाकुर व साहिल कुमार तीसरे स्थान पर रहे। कोलाज मेकिंग šतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में नकुल व चंदन प्रथम, लवलेश व रमेश कुमार द्वितीय व चंादनी व मोहिंद्र तृतीय रहे। कनिष्ठ वर्ग में सुनिष्का पल व अविनाश पहले व सजितवन पुरी दूसरे स्थान पर रहे।

पोस्टर बनाओ šतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में अदिति व राकेश प्रथम व कुंदन द्वितीय रहा। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अविनाश पाल ने कहा कि सभी अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में किया गया। इनमें जिला चंबा के सरकारी व निजी विद्यालयों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गागला, भडिय़ांकोठी, बाल विद्यालय चंबा, मंगला, मैहला, करियां, सरोल, डीएवी पब्लिक स्कूल चंबा, होली हिमालयन पब्लिक स्कूल चम्बा व महर्षि दयानन्द आदर्श उच्च विद्यालय चंबा के छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बतायाकि सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंबेडकर मिशन सोसायटी के अध्यक्ष शिवकरण चं8ा, गुरु रविदास सभा के प्रधान जितेंद्र सूर्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश, पूर्व प्रधान गुरु रविदास सभा चंबा जितेश्वर सूर्या, दीपक कुमार, कुलदीप सूर्या, तनवी, अभिषेक के अलावा विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App