जखेड़ा-बहडाला ने रोकी पीएनजी की लाइन

By: Apr 12th, 2024 12:55 am

खुदाई के बाद उखड़ी सडक़ों को दुरुस्त न करने पर लोगों ने जताई आपत्ति
मणिकुमार-ऊना
पीएनजी लाइन सुविधा जहां लोगों के लिए सुखद योजना बनकर सामने आई है तो दूसरी तरफ लोगों के लिए परेशानी का कारण भी बन रही है। सदर ऊना के तहत ग्राम पंचायत जखेड़ा व बहडाला ने अपने-अपने क्षेत्र में पाइप्ड नेचुरल गैस की लाइन बिछाने से मना कर दिया है। पंचायत के अनुसार जिला ऊना सहित अन्य स्थानों पर पीएनजी की लाइन डाली तो गई है, लेकिन लाइन डालने के लिए की गई खुदाई से सडक़ों की दुर्दशा खराब हो गई है। उन सडक़ों को न तो कंपनी की ओर से अभी तक दुुुरुस्त किया गया है और न ही संबंधित विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त सडक़ों को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया गया है। बता दें कि शहर ऊना के अलावा अन्य 12 पंचायतों में पीएनजी की लाइन डाली गई है, लेकिन खुदाई के बाद अभी तक क्षतिग्रस्त सडक़ों को दुरुस्त नहीं किया गया है। जिससे इन प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर समय रहते इन खुदाई से क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों को दुरुस्त नहीं किया गया तो बरसात के दिनों में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शहर ऊना सहित आसपास की पंचायतों में 4000 परिवारों को पाइप्ड नेचुरल गैस कनेक्शन मिल चुके हैं। जैसे-जैसे कंपनी पीएनजी की लाइन शहरों से होते हुए पंचायतों में डाल रही है, वैसे-वैसे लोगों को इस सुविधा के लाभ मिल रहा है।

भारतीय पैट्रोलियम कंपनी की ओर से जिला ऊना में अब तक 12 ग्राम पंचायतों में करीब 200 किलो मीटर से अधिक पीएनजी की पाइप लाइन डाल दी गई है। कंपनी ने पीएनजी लाइन डालने का कार्य 2020 में शुरू किया था। उपभोक्ताओं को कंपनी की ओर से 5000 रुपए की सिक्युरिटी के साथ 500 रुपए में पीएनजी कनेक्शन दिए जा रहे हैं। कंपनी के अनुसार सिलिंडर के मुकाबले पीएनजी बिल्कुल सुरक्षित है। पीएनजी का प्रेशर मात्र 21 मिलीबार है। पीएनजी का दबाव सिलेंडर से सप्लाई होने वाली गैस से 200 गुना कम है। किसी भी रिसाव की स्थिति में प्राकृतिक गैस हवा से हल्की होती है। यह तुरंत हवा में मिल जाएगी और वाष्पित हो जाएगी। इसके अलावा पीएनजी सबसे स्वच्छ जलने वाले ईंधनों में से एक है। इसलिए यह कोई अप्रिय कालिख, राख या गंध नहीं छोड़ता है और पूरी तरह से प्राकृतिक है। यह ईंधन के सर्वोत्तम रूपों में से एक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App