जाजर कुकैण गांंव पहुंचा जल शक्ति विभाग

By: Apr 22nd, 2024 12:55 am

‘दिव्य हिमाचल’ में खबर छपते ही पानी की समस्या का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी, जल्द होगा समाधान
निजी संवाददाता- सरकाघाट
सरकाघाट की ग्राम पंचायत चौक देवब्रारता के गांव जाजर कुकैण में पानी की समस्या को लेकर ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र में प्रमुखता से छपी खबर के बाद जल शक्ति विभाग हरकत में आया है। ‘दिव्य हिमाचल’ में इस संबंध में शीर्षक 50 परिवारों को कव मिलेगा मिलेगा पानी, से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद जल शक्ति विभाग ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया है। जल शक्ति विभाग के अधिकारी रविवार को समस्या का जायजा लेने पंहुचे। जहां ग्रामिण भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्रामिणों से समस्या के समाधान को लेकर चर्चा की और कहा कि बहुत जल्दी पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा, लेकिन ग्रामीण अभी विभाग के आश्वासन पर विश्वास करने का तैयार नहीं हैं। बता दें कि जाजर कुकैण में 50 अनुसूचित जाति के परिवार जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रही हर घर नल एहर घर जल योजना से वंचित रह गए हंै और पानी की समस्याएं से जूझ रहे हैं।

केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई जल जीवन योजना के अंतर्गत हर घर नल, हर घर जल योजना 2023 में संपंन हो चुकी है लेकिन जाजर कुकैण के 50 अनुसूचित जाति के परिवार अभी भी इस योजना से वंचित रह गए हैं। हालांकि दो वर्ष पूर्व टैंक वन गया है और वहां तक पानी की पाइपें भी डाल दी गई हैं, लेकिन टैंक से आगे अनुसूचित वस्ती जाजर कुकैण गांव के लिए न पाइपें डाली गई है और न ही अभी तक सप्लाई दी गई है। जिसकी वजह से अभी भी जाजर कुकैण के लोग जल जीवन मिशन योजना से वंचित रह गए हंै। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीघ्र उनकी समस्या का हल नहीं निकाला गया तो विभाग का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App