हमीरपुर से डिडवीं वाया लंबलू रोड़ पर आए दिन जाम

By: Apr 29th, 2024 12:11 am

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
हमीरपुर से डिडवीं टिक्कर वाया लंबलू ताल रूट पर आए दिन सडक़ के बीचों बीच वाहन खड़े करने से यात्रियों के साथ-साथ बस ड्राइवर और कंडक्टर को खासा परेशान होना पड़ रहा है। निगम ने हमीरपुर पुलिस से ऐसे वाहन ऑपरेटरों के खिलाफ सख्ती से निपटने की गुहार लगाई है, ताकि यात्रियों को दोबारा इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। बता दें कि हमीरपुर डिपो का हमीरपुर से डिडवीं टिक्कर वाया लंबलू-ताल रूट शाम साढ़े सात बजे हमीरपुर बस अड्डा से चलता है। निगम की बस हररोज की तरह शनिवार को भी जैसे ही चमनेड़ गांव के नजदीक पहुंची, तो यहां पर एक टैक्टर ट्राली को सडक़ किनारे इस तरह से पार्क किया गया था कि बस का निकलना नामुमकिन था। क्योंकि सडक़ के दूसरी ओर मिक्सर खड़ा किया गया था। ऐसे में बस को ड्राइवर सडक़ में ही खड़ी करने को मजबूर हो गया।

ट्रैक्टर-ट्राली मालिक को फोन के जरिए ट्राली को हटाने को कहा गया, उसके बाद ट्राली सडक़ से हटाई गई। करीब आधे घंटे तक निगम की बस वहीं पर फंसी रही। ऐसे में यात्रियों के साथ-साथ निगम के ड्राइवर और कंडक्टर को भी खासा परेशान होना पड़ा। बताया जा रहा है कि उक्त सडक़ मार्ग पर कहीं पर रेत-बजरी फैंकी हुई है, तो कहीं पर वाहन इस तरह से पार्क किए गए हैं, जहां से पास लेना आए दिन मुश्किल हो रहा है। निगम ने हमीरपुर पुलिस से उक्त क्षेत्र में सडक़ किनारे बेतरतीव फैंके मैटीरियल और गलत पार्किंग वाले वाहनों पर शिकंज कसने की गुहार लगाई है, ताकि निगम की बस दोबारा उक्त रूट पर फंस न सके। वहीं निगम के उपमंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक का कहना है कि हमीरपुर से डिडवीं टिक्कर वाया लंबलू-ताल रूट पर वाहनों की बेतरतीव पार्किंग और सडक़ किनारे फैंकी रेत-बजरी के चलते बस को समय पर रूट पर पहुंचना मुश्किल हो रहा है। आए दिन बस के जाम में फंसने की सूचनाएं निगम के ड्राइवर-कंडक्टरों से मिल रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App