जांगला में जम्मू के कुलवीर पहलवान ने जीती बड़ी माली

By: Apr 16th, 2024 12:17 am

निजी संवाददाता-झंडूता
उपपमंडल झंडूता के अंतर्गत ग्राम पंचायत जांगला में आयोजित तीन दिवसीय रुकमणि कुंड वैसाखी मेला का सोमवार को समापन हो गया। इस समापन समारोह में सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता जलशक्ति विभाग झंडूता रतन देव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि मेलों के आयोजन से आपसी मेल जोल बढ़ता है तथा मेले हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने मेला आयोजको कों 11000 रुपए की धन राशि भेंट की। इस मौके पर दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें छोटी माली व बड़ी माली की कुश्तियां करवाई गई। इस दंगल में प्रदेश ही नहीं अपितु अन्य प्रदेशों पंजाब, जम्मू व हरियाणा से भी नामी पहलवानों ने भाग लिया।

बड़ी माली की फाइनल कुश्ती जम्मू के कुलवीर व पठानकोट के चैन पहलवान के मध्य हुआ, जिसमें जम्मू के कुलवीर ने जीत हासिल की। मेला कमेटी द्वारा बड़ी माली के विजेता को 5000 रुपये व चांदी का कड़ा प्रदान की गई, जबकि उपविजेता को 4100 रुपये की राशि प्रदान की गई। छोटी माली की फाइनल कुश्ती चिल्ला के लक्की व बिलासपुर के अंकित के बीच में हुई, जिसमें चिल्ला के लक्की ने जीत दर्ज की। मेला कमेटी द्वारा छोटी माली के विजेता को 2500 रुपए और उपविजेता को 2100 रुपए की राशि प्रदान की गई। ग्राम पंचायत के प्रधान सरला देवी व उपप्रधान अमरनाथ ने सभी ग्राम पंचायत वासियों का रूक्मिणी कुंड वैशाखी मेला व दंगल मे अपना योगदान देने व सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रधान सरला चंदेल, उप प्रधान अमर नाथ कौंडल, पंचायत सचिव कर्म दयाल शर्मा, ग्राम सेवक निक्कू राम, सदस्य चंद्र किरण, पूनम कुमारी, सपना मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App