शारदा शर्मा-कुरपीत कुप्पी के गानों पर झूमा भराड़ी

By: Apr 4th, 2024 12:56 am

तीन दिवसीय जिलास्तरीय अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या हिमाचली कलाकारों ने बांधा समां

निजी संवाददाता-भराड़ी
भराड़ी में शुरू हुए तीन दिवसीय जिलास्तरीय अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या हिमाचली कलाकारों के नाम रही। पहाड़ी गायक शारदा शर्मा व कुरपीत कुप्पी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। पहली सांस्कृतिक संध्या में विनायिका पब्लिक स्कूल की चेयरमैन शगुन चड्डा ने मुख्याथिति के रूप में शिरकत की। मेला कमेटी की तरफ से मुख्यातिथि को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि शगुन चड्डा ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृति को संजोए रखते हैं। लोक कलाकारों को प्राथमिकता देना मेला कमेटी का सराहनीय कार्य है। वहीं मेला कमेटी ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी के प्रयासों से मेले का आयोजन किया जा रहा है। आज मेला 14वें वर्ष में प्रवेश कर गया है जिसके लिए समस्त क्षेत्रवासी बधाई के पात्र हैं।

दीप प्रज्ज्वलन से सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत हुई। इसमें गायक कुरपीत कुप्पी ने बोलो तारा रा रा, बापू साडा करदा ब्लैक नी, सावन में लग गई आग दिल मेरा हाये आदि पंजाबी गाने प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं पहाड़ी गायिका शारदा शर्मा ने पहाड़ी गीतों पर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा सुशील शर्मा ने पुराने हिंदी गानों से मंत्रमुग्ध किया। निम्मो जसवाल द्वारा इस गरायें देया लंवडा ओ इन्ना छोरुआ जो लेयां समझाई, धारा पारा रेया पिपलुआ, लच्छी लच्छी लोक गलांदे, रोहड़ू जाणा मेरी आमिये रोहड़ू जाणा ओ आदि पहाड़ी गीत गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। इस मौके पर मेला कमेटी के प्रधान करतार सिंह चौधरी एवं समस्त मेला कमेटी सदस्यगण, पंचायतों के चुनींदा प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App