लुआचड़ी-डोरा पहन चौरासी मंदिर पहुंची कंगना

By: Apr 18th, 2024 12:12 am

कार्यालय संवाददाता-भरमौर
चुनावी अभियान के लिए भरमौर पहुंची मंडी संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने मंगलवार देर शाम विश्व प्रसिद्व चौरासी परिसर में स्थित मंदिरों में गद्दी परिधान लुआचड़ी-डोरा पहन कर चौरासी मंदिरों के दर्शन किए। इस दौरान गद्दी समुदाय की महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली इस पारंपरिक वेशभूषा के साथ-साथ गहने भी गहने पहने हुए थे। लिहाजा मंदिर परिसर में गद्दी वेशभूषा पहनकर मंदिरों में नतमस्तक हुई कंगना को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े, वहीं उसके साथ सैल्फी लेने की भी इनमें होड़ मच गई। कुल-मिलाकर भरमौर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी अभियान के लिए पहुंची कंगना रणौत पहले दिन मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उल्लेखनीय है कि मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत मंगलवार को भरमौर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आई हुई है।

बुधवार को कुगती, पूलन और होली में चुनावी सभाएं कर वापस चली गई। उधर, मंगलवार देर शाम को पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न मोर्चो-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरांत कंगना रनौत पारंपरिक वेशभूषा में लुआचड़ी-डोरा और स्थानीय ज्वैलरी पहनकर सीधा चौरासी मंदिर परिसर पहुंची। जहां पर उन्होंने विश्व के इकलौते धर्मराज मंदिर के साथ-साथ प्राचीन शिव मंदिर, लखना माता और नरसिंह भगवान के मंदिर के अलावा अन्यों में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। कंगना को गद्दी वेशभूषा में देखकर लोगों की भीड़ भी उन्हें देखने के लिए चौरासी परिसर में उमड़ आई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App