करुण नायर ने काउंटी क्रिकेट में जड़ा दोहरा शतक

By: Apr 22nd, 2024 2:15 pm

नॉर्थेप्टनशायर। विटैलिटी काउंटी चैंपियनशिप में ग्‍लमॉर्गन के खिलाफ करुण नायर के नाबाद दोहरे शतक की बदौलत नॉर्थेंप्‍टनशायर ने मैच पर अपनी स्थिति मजबूत पकड़ बना ली है। भारत के पूर्व टेस्‍ट बल्‍लेबाज करूण नायर ने 253 गेंद में नाबाद 202 रन बनाए। उनके दोहरे शतक के बाद टीम ने 334 रनों की बढ़त के साथ छह विकेट पर 605 रन पर पारी घोषित की। नायर ने छठे विकेट के लिए सैफ जैब के साथ 212 रनों की साझेदारी की। इस दौरान जैब ने भी अपने इस सत्र का पहला शतक बनाया। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज रिकार्डो वासकॉनसेलोस ने भी 182 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

मेहमान टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 104 रन पर तीन विकेट गंवा दिए है और ग्लमॉर्गन अभी भी 230 रन पीछे हैं। अगर आज बारिश होती है तो ग्‍लमॉर्गन के पास हार टालने का एक अवसर होगा। एक समय मेजबान टीम 82 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में थी ऐसे समय में नायर ने 55 रनों के साथ तीसरे दिन की शुरुआत की और जैब ने उनका अच्‍छा साथ दिया। नायर लगातार ग्‍लमॉर्गन के गेंदबाजों के प्रति आक्रामक रहे और अपने करियर में तीसरी बार दोहरा शतक लगाया। इसके बाद मेजबान टीम ने तुरंत पारी घोषित कर दी।

बता दें कि करुण नायर टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए ट्रिपल सेंचुरी लगा चुके हैं। लेकिन वह टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाव नहीं हो सके। गौरतलब है कि टीम इंडिया की ओर से अभी तक दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीहरा शतक लगाया है। इसमें से एक भारत के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है जबकि दूसरे खिलाड़ी करुण नायर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App