जल जनित रोगों से बचने के लिए पेयजल टैंकों को रखें साफ

By: Apr 7th, 2024 12:55 am

गर्मियों के चलते जल शक्ति विभाग ने जारी की एडवाइजरी, पानी का सही इस्तेमाल करने को कहा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
गर्मियों के सीजन को देखते हुए जल शक्ति विभाग नाहन ने उपभोक्ताओं के लिए एडवाइजरी जारी की है। जल शक्ति विभाग नाहन के सहायक अभियंता इंजीनियर जोगिंद्र चौहान ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों के स्टोर टैंक की क्लोरिनेशन आवश्यक रूप से करवाएं। साथ ही समय-समय पर पानी के टैंक को साफ-सुथरा रखें। उन्होंने कहा कि जल जनित रोगों से बचने के लिए सभी लोगों को नियमित रूप से पीने के पानी के स्टोर टैंक साफ करते रहना चाहिए, ताकि जल जनित रोगों से बचा जा सके। सहायक अभियंता जल शक्ति मंडल नाहन जोगेंद्र चौहान ने कहा कि इस सिलसिले में जल शक्ति विभाग के फील्ड के सभी कर्मचारियों को भी अवगत करवाया गया है, ताकि सभी क्षेत्र के पेयजल के स्टोर टैंक की नियमित रूप से सफाई की जा सके। इसके अलावा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पानी के स्टोर टैंक की नियमित सफाई की जाए तथा इसकी सूचना पंचायत प्रधान, उप-प्रधान व वार्ड मेंबर को दी जाए। उन्होंने कहा कि स्टोर टैंक की सफाई की बाकायदा वीडियोग्राफी की जानी चाहिए।

सहायक अभियंता ने कहा कि उपभोक्ता सिंचाई व भवन निर्माण के लिए पानी का इस्तेमाल न करें। सहायक अभियंता जल शक्ति उपमंडल नाहन ने गर्मी के मौसम में पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित बनाए रखने के लिए पेयजल का प्रयोग सिंचाई व भवन निर्माण के कार्य में न करने की हिदायत देते हुए कहा कि जो भी उपभोक्ता पेयजल का उपयोग सिंचाई व भवन निर्माण के लिए प्रयोग करते हुए पाया जाता है या उनकी पेयजल टंकी ओवर फ्लो होती है तो ऐसे उपभोक्ताओं को नोटिस देकर उनके पेयजल कनेक्शन काट दिए जाएंगे। उन्होंने सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों, होटलों, ढाबों व टी स्टॉल मालिकों से भी गर्मी के मौसम में पेयजल का दुरुपयोग न करने निर्देश दिए। सहायक अभियंता जोगेंद्र चौहान ने कहा कि जिन पेयजल उपभोक्ताओं के बिल भुगतान हेतु लंबित हैं वह अपना पेयजल बिल शीघ्र जमा करवाएं और जिनके पेयजल मीटर तथा टंकियां खराब हैं उन्हें बदलना सुनिश्चित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App