कनाडा में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

By: Apr 30th, 2024 12:07 am

प्रधानमंत्री ट्रूडो के भाषण के दौरान नारेबाजी पर भारत तल्ख, उप उच्चायुक्त को किया तलब

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

खालिस्तान प्रेमी कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भाषण के दौरान खालिस्तान जिंदाबाद के नारेबाजी के बाद भारत ने भी सख्ती दिखाई है। भारत ने कनाडा के उप उच्चायुक्त को तलब किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मामले में गहरी आपत्ति जताई गई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने इस मामले को लेकर गहरी चिंता और आपत्ति जताई है और कहा है कि आखिर इतने खास कार्यक्रम में इस तरह के तत्त्वों को अनुमति कैसे दी जा सकती है। एक बार फिर सामने आ गया है कि कनाडा अलगाववाद, कट्टरपंथ और हिंसा को बढ़ावा दे रहा है।

इस तरह की घटनाओं से न केवल भारत और कनाडा के संबंध खराब हुए हैं बल्कि कनाडा में भी अपराध का माहौल बना है। इससे कनाडा के नागरिकों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। दरअसल जस्टिन ट्रूडो अपना खालिस्तान प्रेम दिखाने ही पहुंचे थे। टोरंटो में मनाए गए खालसा डे पर वह भाषण देने पहुंचे तो उनके स्वागत में ही खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने लगे। वहीं ट्रूडो ने भी कसम खाई कि वह सिख समुदाय की स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे। बता दें कि जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के भी बेबुनियाद आरोप लगाए थे। इसके जवाब में भारत ने स्पष्ट कहा था कि इस तरह के मनमाने आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा। कनाडा अगर पुख्ता सबूत देगा तो भारत सरकार जांच में मदद करेगी। कनाडा आज तक इस मामले में एक भी सबूत भारत को नहीं दे पाया है। वहीं अपने अडिय़ल रवैये से भी बाज नहीं आ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App