लीट-पैट को आवेदन के लिए कितना समय शेष, जानिए

By: Apr 22nd, 2024 10:55 pm

19 को पैट, 26 मई को होगी लीट परीक्षा

स्टाफ रिपोर्टर — धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से 19 मई को ली जाने वाली बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा और 26 मई को आयोजित होने वाली लेटरल एंट्री टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अब क्रमश: सात और दस दिन शेष रह गए हैं। तकनीकी शिक्षा बोर्ड सचिव अशोक पाठक ने बताया कि हुतकनीकी प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं व लेटरल एंट्री टेस्ट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो, आईटीआई है। इसके अलावा जो अभ्यर्थी दसवीं व जमा दो कक्षा की परीक्षा में बैठे हैं, वह भी भाग ले सकते हैं, लेकिन काउंसिलिंग के समय अपने शैक्षणिक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

उन्होंने बताया कि बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, जबकि लेटरल एंट्री टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख चार मई निर्धारित की गई है। सचिव अशोक पाठक ने बताया कि अभी तक चार हजार अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर चुके हैं, लेकिन फीस जमा नहीं करवाई है। इसलिए सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों तक फीस जमा करवा दें, अन्यथा आवेदन रद्द माना जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App