लेडीज रेसलर कोर कमेटी में शामिल

By: Apr 28th, 2024 12:56 am

बोले एसपी, अगले साल कुश्ती प्रतियोगिता में बढ़ाई जाएगी महिला पहलवानों की भागीदारी
सिटी रिपोर्टर-बिलासपुर
बिलासपुर में हुए राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के दौरान करवाई गई कुश्ती प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बैठक कक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक विवेक चहल ने की। उन्होंने कुश्ती प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले आयोजन कमेटी के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें कुश्ती प्रतियोगिता के सफल आयोजन की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर की ऐतिहासिक राज्यस्तरीय कुश्ती वर्ष दर वर्ष उन्नति करें और हर वर्ष इसका सफल आयोजन हो।

इसके लिए बैठक में संकल्प लिया गया है। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि इसमें महिला पहलवानों की सहभागिता को और अधिक बढ़ाया जाए। इसके अलावा कोर कमेटी में भी महिला पहलवालों को शामिल किया जाए ताकि उनकी समस्याओं व परेशानियां को तहजीज दी जा सके। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी, डीएसपी मदन धीमान व एसएचओ सदर रूपलाल कथानिया सहित कई पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, कुश्ती रैफरी व अनाउंसर आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App