चंबा-साहो सडक़ पर लैंडस्लाइड…मलबे में दबी दो बाइक्स

By: Apr 30th, 2024 12:16 am

पीडब्ल्यूडी ने जेसीबी से सडक़ से चट्टानें और मलबा हटाकर बहाल की आवाजाही

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
चंबा-साहो मार्ग पर बालू कस्बे के समीप भारी बारिश के बीच पहाड़ी के दरकने से हुए भूस्ख्लन के चलते से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भू-स्खलन के दौरान पहाड़ी से गिरी भारी-भरकम चट्टानें की चपेट में आकर दो बाइकें बुरी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि भारी-भरकम चट्टान एक दुकान के बाहर जाकर रूक गई। अन्यथा दुकान में मौजूद लोगों के इसकी चपेट में आने से जानी नुकसान की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता था। भू-स्खलन के चलते कुछ देर के लिए साहो मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई। लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन के सहयोग से मार्ग से चट्टानें व मलबा हटाकर दोबारा से वाहनों की आवाजाही को सामान्य बना दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद बालू कस्बे के समीप अचानक पहाड़ी दरकने से अचानक भू-स्खलन होने चट्टानें गिरने का क्रम आरंभ हो गया है। पहाडी के दरकने से हुए धमाके की आवाज सुनकर निचले हिस्से की दुकानों में मौजूद एकदम बाहर निकलकर जान बचाने को दौड़ ़़पड़े। देखते ही देखते पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा नीचे आ गिरा।

इस घटना के दौरान भारी-भरकम चट्टान की चपेट में आकर नीचे खड़ी दो बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बालू के पास हुए भू-स्खलन के कारण मार्ग बंद होने की सूचना पाते ही लोक निर्माण विभाग ने मौके पर जेसीबी मशीन भेजकर यातायात बहाली का काम आरंभ कर दिया। लोक निर्माण विभाग ने डेढ़ घंटे के भीतर ही मलबा व पत्थर हटाकर मार्ग को दोबारा से वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पहाड़ी दरकने के कारण गिरी भारी भरकम चट्टान मोटरसाइकिल पर गिरने के बाद न रूकती और सीधे दुकान में जा घुसती तो अंदर मौजूद लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। बहरहाल, सोमवार को बारिश के बीच चंबा-साहो मार्ग पर बालू कस्बे के समीप पहाड़ी के दरकने से भारी भू-स्खलन होने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App