श्री हनुमान जयंती पर सजे लंगर, कार्यक्रमों में शामिल हुए संजय टंडन

By: Apr 24th, 2024 12:07 am

धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन, भक्तों को बांटा प्रसाद

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आज चंडीगढ़ लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने चंडीगढ़ के विभिन्न स्थलों पर जाकर पूजा अर्चना की और स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने कहीं पर आयोनित भंडारा वितरण की सेवा की वहीं हवन, जागरण आदि में भाग लिया और माथा टेका। उन्होंने चंडीगढ़वासियों को बधाई प्रदान करते हुए कहा कि उनकी और उनके परिवार की भगवान् श्रीहनुमान जी पर अथाह विश्वास है और उनका आशीर्वाद है। गत 40 वर्षों से कोई एक मंगलवार ऐसा नहीं रहा होगा जब वह हनुमान जी के मंदिर में जाकर माथा न टेके भले वो चंडीगढ़ से बाहर हो या विदेश में, इसके आलावा वे कई वर्षों से इस पावन अवसर पर और अपने जन्मदिवस पर लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं।

हनुमान जयंती पर टंडन ने सेक्टर-29 में धार्मिक कार्यक्रम, सेक्टर-40 के श्रीराधा कृष्ण मंदिर और हनुमंत धाम मंदिर, रायपुरखुर्द के सनातन धर्म मंदिर, दड़वा के श्रीसिद्ध शिव मंदिर, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-दा में आयोजित सुंदरकाण्ड का पाठ मेंए सेक्टर 19 व 15 की मार्केट में आजोजित लंगर में, बापूधाम में स्थित कमली माता, किन्नर मंदिर तथा मद्रासी मंदिर में, सेक्टर-32 स्थित सनातन धर्म मंदिर में, सेक्टर 40 के रामलीला ग्राउंड में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम तथा मनीमाजरा स्थित संकटमोचन श्रीबालाजी मंदिर आयोजित श्रीबाला जी का जागरण में शामिल हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App