प्रिंट रेट से ज्यादा बेची जा रही शराब, अभी तक बिक रहा पुराना ही स्टॉक

By: Apr 27th, 2024 12:10 am

आबकारी कराधान विभाग ने छह शराब की दुकानों पर की कार्रवाई, नए स्टॉक पर नहीं होगा एमआरपी, सिर्फ एमएसपी ही होगा अंकित

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
जिला बिलासपुर के अंतर्गत शराब की दुकानों में महंगे दामों पर शराब की बिक्री हो रही है। सरेआम नियमों की अवहेलना की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी इन दुकानों पर मनमानी खत्म नहीं हो पा रही है। एक ओर जहां शराब महंगे दामों पर बिक रही है। वहीं, इन शराब की दुकानों से रेट लिस्टें भी गायब हैं। हालांकि आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद जिला बिलासपुर में छह शराब की दुकानों में कार्रवाई की है। लेकिन फिर भी इस तरह की मनमानी जा रही है। आबकारी एवं कराधान विभाग को इस ओर सख्त कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। इस तरह की मनमानी होने के चलते शराब के शौकीन लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है।जानकारी के अनुसार बिलासपुर में इस शराब की दुकानों का दो युनिट्स में आवंटन किया गया है। इससे पहले आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से चार युनिट्स बनाए गए थे। लेकिन इस बार महज दो ही युनिट रखे गए। आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर नियमानुसार अपनाई गई प्रक्रिया के तहत शराब के दुकानों की नीलामी प्रक्रिया अपनाई।

आबकारी एवं कराधान विभाग को राजस्व के तौर पर करोड़ों की राशि मिली। लेकिन अब इसकी एवज में शराब के शौकीन लोगों को आर्थिक परेशानी की मनमानी झेलनी पड़ रही है। यदि कोई व्यक्ति शराब की दुकान पर तैनात व्यक्ति से इस बारे में सवाल-जवाब करता है, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाता है। मजबूरी में मनमानें दाम की अदायगी करनी ही पड़ती है। बताया जा रहा है कि शराब की दुकानों में अभी तक पुराना स्टॉक ही पड़ा हुआ है। अभी तक नया स्टॉक नहीं पहुंचा है। इस पुराने स्टॉक पर एमआरपी और एमएसपी अंकित किया गया है। लेकिन जो नया स्टॉक आएगा, उस पर एमआरपी अंकित नहीं होगा। केवल मात्र एमएसपी ही अंकित होगा। एमएसपी के तहत मार्जन 30 प्रतिशत तक अलग-अलग कंपनी के प्रोडक्ट पर निर्धारित किया गया है। लेकिन वर्तमान में प्रिंट रेट से ज्यादा ही दाम वसूले जा रहे हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग की मानें तो विभाग के पास इस तरह की कई शिकायतें भी पहुंच रही थी। जिसके चलते विभाग की ओर से इस तरह की शराब की दुकानों की चैकिंग की गई। बाकायदा विभाग द्वारा डम्मी कस्टमर तैयार करवाया गया। यह कस्टमर शराब की दुकान पर जाता है और इस कस्टमर को प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर शराब की बिक्री होती है। इस तरह की मनमानी सामने आने पर आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से छह शराब की दुकानों में कार्रवाई की गई है। साथ ही आगामी भविष्य में भी इस तरह की मनमानी नहीं करने की हिदायत दी गई है। वहीं यह बात सही नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App