जंगल में दारू का स्टॉक, फिर सप्लाई

By: Apr 21st, 2024 12:55 am

बीजापुर कु ठियाड़ी के वन में मिली थी 840 बोतल शराब, पहले मिले थे एल्यूमीनियम के चोरी सिक्के

स्टाफ रिपोर्टर-अंब
बीजापुर कुठियाड़ी के जंगल में बरामद 840 बोतल शराब की भारी खेप चर्चा का विषय बन गई है। जिस जंगल में यह शराब बरामद हुई है। वहीं पर कुछ वर्ष पूर्व चोरी किए गए लाखों रुपए के एल्यूमिनियम के सिक्के भी बरामद हो चुके है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब माफिया से जुड़े लोग जंगल में शराब को छिपाकर बाद में ग्राहकों को ऑर्डर के मुताबिक बिक्री करते हैं। लोकसभा के चुनाव का बिगुल बचने के चलते यह शराब वोटरों को लुभाने के लिए जो कयास लगाए जा रहे थे, वह झूठे पाए जा रहे है। जानकारों के अनुसार कुछ लोग काफी समय से इस धंधे को अंजाम दे रहे है। ठेके से सस्ती शराब होने के कारण ठेकों पर व सरकार के खजाने में भी विपरीत असर पड़ रहा है। शराब माफिया एक बड़े ही सुनियोजित तरीके से शराब बेच कर चांदी कूट रहा है। हालांकि कुछ दिन पूर्व पुलिस ने यहां पर एक शराब माफिया के पास से कुछ शराब बरामद की थी, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई के बावजूद क्षेत्र का शराब माफिया बुलंद हौसलों से घर घर शराब की बिक्री कर क्षेत्र का मौहाल खराब कर रहा है। उक्त लोग शराब के साथ साथ अन्य घटनाओं को अंजाम देने में कोई चूक नहीं करते है। क्षेत्र के लोगों ने भारी मात्रा में जंगल में छुपा कर रखी शराब के आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ़ कड़ी कारवाई की मांग उठाई है।

उल्लेखनीय है की उक्त क्षेत्र में 270 पेटी शराब की आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई थी। जंगल में शराब की पेटियां ढूंढने के लिए सर्च अभियान के दौरान देर शाम, व बारिश तूफान भी रोड़ा बन गए। जंगल में अलग-अलग जगहों पर छुपा कर रखी शराब को ढूंढना पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई। लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने देर रात तक छेड़े सर्च अभियान में करीब 660 बोतल शराब की ढूंढने में सफलता पा ली। जंगल का एरिया काफी विस्तार का होने के कारण शनिवार को भी पुलिस ने अपना सर्च अभियान जारी रखकर कुछ ओर बोतल शराब की बरामद की है। जहां और शराब की पेटियां मिलने की संभावना जताई जा रही है। एसएचओ गौरव भारद्वाज ने बताया कि शराब माफिया को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस जंगल में अपना सर्च अभियान छेड़े हुए हंै। छुपाई शराब का पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि किसी भी नशा तस्कर को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस कड़ी नजर रख रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App