लोकसभा चुनाव : पहले चरण का प्रचार थमा

By: Apr 18th, 2024 12:08 am

21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए प्रचार बुधवार शाम थम गया। गौरतलब है कि पहले चरण में देश के 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इस दौरान 1625 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशानिर्देश के मुताबिक पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होने वाले हैं, वहां चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले यानी बुधवार शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच अलग-अलग समय पर समाप्त हो गया। इस तरह से इन संसदीय क्षेत्रों में सार्वजनिक सभा या जुलूस जैसे कई कार्यक्रमों पर रोक लग गई है।

पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 08, बिहार की 04, पश्चिम बंगाल की 03, राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 06, उत्तराखंड की 05, असम की 04, मेघालय की 02, मणिपुर की 02, छत्तीसगढ़ की 01, अरुणाचल की 02, महाराष्ट्र की 05, तमिलनाडु की 39, मिजोरम की 01, नागालैंड की 01, सिक्किम की 01, त्रिपुरा की 01, अंडमान एंड निकोबार की 01, जम्मू-कश्मीर की 01, लक्षद्वीप की 01, पुड्डुचेरी की 01 सीट पर वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश की जिन 08 सीटों पर मतदान होने वाले हैं, उनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनोर, नगीना, मोरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीट शामिल हैं।

बिहार की चार सीटों पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। इन चार सीटों में औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा सीट शामिल है। वहीं पहले चरण के मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन छह सीटों में ङ्क्षछदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, सीधी, और शहडोल सीट शामिल है। महाराष्ट्र की जिन छह सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें गढ़चिरौली, चिमूर, रामटेक, चंद्रपुर, भंडारा-गोंदिया, नागपुर सीट शामिल है।

तमिलनाडु में सभी 39 सीटों पर प्रथम चरण में वोटिंग

तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दक्षिण भारतीय राज्यों खासकर तमिलनाडु में अपना ध्यान केंद्रित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक कई बार तमिलनाडु का दौरा कर चुके हैं। तमिलनाडु की 39 सीटों में नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, ङ्क्षडडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलूर, तिरुवल्लुर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अराक्कोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, कुड्डालोर, चिदंबरम, मयिलादुथुराई, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुकुडी और तेनकासी सीट शामिल है।

चुनावों से पहले महाराष्ट्र में 421 करोड़ से ज्यादा की जब्ती

मुंबई। महाराष्ट्र में केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों ने लोकसभा चुनाव से पहले कुल 421.41 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एवं प्रमुख सचिव एस चोकाङ्क्षलगम ने बताया कि यह रकम नकदी, शराब, ड्रग्स, मुफ्त वस्तुएं, कीमती धातुएं और अन्य वस्तुओं के रूप में जब्ती हुई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर भरारी टीमें, स्टेटिक सर्वे टीम (एसएसटी), वीडियो सर्वे टीम (वीएसटी) और वीडियो निरीक्षण दल (वीवीवी) राज्य और जिला स्तर पर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि टीमों ने 01 मार्च से 11 अप्रैल के बीच 39.10 करोड़ रुपए नकद, 27.18 करोड़ रुपए मूल्य की 33,56,323 लीटर शराब जब्त की है।

इसके साथ ही 212.82 करोड़ रुपए कीमत के 11,42,498 ग्राम असलह जब्त किया गया है। इसके अलावा 63.82 करोड़ रुपए मूल्य की 290.61 किलोग्राम कीमती धातुओं के साथ ड्रग्स जैसे प्रतिबंधित पदार्थ भी जब्त किए हैं। उन्होंने कहा कि 47 लाख रुपए मूल्य की 51,272 मुफ्त वस्तुएं और 78.02 करोड़ रुपए मूल्य की अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं, जिनकी कुल कीमत 421.41 करोड़ रुपए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App