Punjab: श्रीआनंदपुर साहिब में चौकोना मुकाबला

By: Apr 12th, 2024 12:08 am

लोकसभा सीट पर आप ने उतारे कैंडीडेट, कांग्रेस-भाजपा-अकाली दल का इंतजार

टीम—श्री आनंदपुर साहिब, मोहाली

परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद बरस 2008 में श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट अस्तित्व में आई। इस सीट पर पहली बार 2009 में लोकसभा के लिए मतदान हुआ। श्रीआनंदपुर साहिब लोकसभा सीट में नौ विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें श्री आनंदपुर साहिब, रूपनगर, गढ़शंकर, बंगा, नवांशहर, बलाचौर, चमकौर साहिब, खरड़ और एसएएस नगर मोहाली शामिल है। वैसे तो इस लोकसभा सीट पर लड़ाई हमेशा कांग्रेस और शिरोमणी अकाली दल में होती रही है, पर इस बार आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भी यहां पर ताल ठोकेंगे।

गत चुनावों में अकाली दल और भाजपा ने इस सीट पर गठबंधन कर उम्मीदवार उतारा है और यह सीट अकाली दल के खाते में रही है, पर इस बार इन दोनों दलों में गठबंधन नहीं हुआ, जिस कारण दोनों दल अलग-अलग अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं और आम आदमी पार्टी ने तो यहां से अपने प्रत्याशी मालविंद्र कंग को टिकट दे भी दिया है, मालविंद्र कंग अपने प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।

2019 में कांग्रेस के मनीष तिवारी ने मारी थी बाजी

2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के मनीष तिवारी ने 46,884 वोटों के अंतर से सीट जीती थी। मनीष तिवारी को 40.00 फीसदी वोट शेयर के साथ 4,28,045 वोट मिले थे और उन्होंने अकाली दल के प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा को हराया था, जिन्हें 3,81,161 वोट मिले। 2014 के लोकसभा चुनावों में अकाली दल के प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने सीट जीती और उन्हें 31.94 फीसदी वोट शेयर के साथ 3,47,394 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार अंबिका सोनी को 3,23,697 वोट मिले और वह उपविजेता रहीं।

15 लाख मतदाताओं के हाथ में प्रत्याशियों का भाग्य

श्रीआनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र में 2024 में 15 लाख से ज्यादा वोटर हैं। कुल वोटर में करीब 7.50 लाख महिला मतदाता हैं, जबकि आठ लाख से ज्यादा पुरुष वोटर हैं, यह निर्वाचन क्षेत्र एक सामान्य सीट है। 2009 लोकसभा चुनाव में 67.62 फीसदी मतदान हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App