विशेष

कुल्लू की जनता ने भरी थी भाजपा की झोली

By: Apr 29th, 2024 12:08 am

लोकसभा चुनावों में जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों से बीजेपी के पक्ष हुआ था रिकॉर्ड मतदान

मोहर सिंह पुजारी — कुल्लू

लोकसभा आम चुनाव 2019 में कुल्लू जिला ने काबिले तारीफ वोटिंग की थी। हर जगह से भाजपा की झोली जनता के वोटों से भर गई थी। जनता का 2019 में भरपूर समर्थन भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद रामस्वरूप शर्मा को मिला था। मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत पडऩे वाले जिला कुल्लू की चारों विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस चित्त हो गई थी। जिला कुल्लू की बात करें, तो 2019 में जिला कुल्लू में कुल दो लाख 99 हजार 286 मतदाता थे। इनमें दो लाख 96 हजार 943 मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया था। जिला के कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां से भाजपा प्रत्याशी रामस्वपरूप शर्मा को 43414, कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा को 18746, दिलीप सिंह सीपीआईएम को 1120, सेस राम बीएसपी को 471, आजाद प्रत्याशी सुभाष मोहन स्नेही को 253 मत पड़े थे।

यहां पर कुल मत 88359 थे। वहीं, बंजार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा 37087, आश्रय शर्मा कांग्रेस 15114, सेस राम बीएसपी 742, दिलीप सिंह सीपीआईएम 635 और आजाद प्रत्याशी सुभाष मोहन स्नेही 288 वोट पड़े थे। यहां पर कुल वोट 71805 थे, लेकिन वोटिंग 54946 हुई थी। आनी विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो रामस्वरूप शर्मा को 40647, आश्रय शर्मा को 16078, दिलीप सिंह सीपीआईएम को 2134, सेस राम बीएसपी को 546, ब्रिज गोपाल को 469 वोट पड़े थे। यहां कुल वोट 81948 थे और कुल वोटिंग 61769 हुई थी। इसके साथ ही मनाली विधानसभा क्षेत्र से रामस्वरूप शर्मा को 34138, आश्रय शर्मा को 17275, सेस राम बीएसपी को 1530, दिलीप सिंह को सीपीआईएम को 588, सुभाष मोहन स्नेही को 248 वोट पड़े थे। यहां पर कुल वोट 71987 थे और वोटिंग 54831 की हुई थी।

लाहुल-स्पीति में वोटिंग

2019 के लोकसभा चुनाव में लाहुल-स्पीति से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा को 9128, कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा को 5166, दिलीप सिंह माकपा को 137, सेस राम बसपा को 80 और सुभाष मोहन स्नेही को 66 वोट पड़े थे। यहां लोस चुनाव के लिए मतदान की प्रतिशतता 61.39 प्रतिशत रही थी।

कामयाब रहा था प्रचार

मंडी संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव-2019 में लाहुल-स्पीति और कुल्लू जिला के भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ-साथ आम कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी को बढ़त दिलाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया था। इसका नतीजा यह हुआ कि यहां से भाजपा प्रत्याशी को टारगेट से भी अधिक वोट मिले थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App