जहां रामनवमी के दौरान हिंसा हुई, वहां न हों लोकसभा चुनाव

By: Apr 24th, 2024 12:08 am

एजेंसियां — कोलकाता

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को चेतावनी दी कि वह पश्चिम बंगाल के उन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की अनुमति नहीं देगा, जहां रामनवमी समारोह के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से रामनवमी के दौरान मुर्शिदाबाद हिंसा पर एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। चुनाव आयोग से बरहामपुर में चुनाव को टालने का आग्रह किया। यह कदम एचसी में एक याचिका दायर होने के बाद उठाया गया है। पुलिस ने बताया कि रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App