लोकसभा चुनाव: गांव में नौकरियों का पिटारा खोलेंगे ठाकरे

By: Apr 26th, 2024 12:06 am

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को जारी किया वचनपत्र

बीजेपी के घोषणा पत्र को बताया जुमलापत्र

एजेंसियां— मुंबई

उद्धव ठाकरे की पार्टी ने महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया। इसे वचनपत्र का नाम दिया गया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब हमारा गठबंधन बीजेपी के साथ था, तब भी हमारा घोषणापत्र अलग ही आता था। उन्होंने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र के लिए ‘जुमलापत्र’ सही शब्द है। उन्होंने कहा कि सरकार कैसे चलनी चाहिए, इस पर (इंडिया गठबंधन के दल कांग्रेस और एससीपी शरद चंद्र पवार) अपना-अपना नजरिया है। पूर्व सीएम ने कहा कि अपना देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है। हमें तानाशाही को खत्म करने का अवसर मिला है।

ऐसा नहीं होना चाहिए कि सारे राज्य पर एक का ही अधिकार होना चाहिए। सत्ता का विकेंद्रीकरण होना चाहिए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं गुजरात के खिलाफ नहीं हूं, महाराष्ट्र को लूटकर गुजरात में भेजा रहा है। इसे रोकना होगा। गुजरात भी हमारा ही है। सब राज्यों का अपना-अपना अधिकार है, लेकिन महाराष्ट्र का छीनकर जो गुजरात भेजा जा रहा है, उसे हम रोकेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद की गरिमा के अनुसार नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने हमारी पार्टी को ‘नकली शिवसेना’ कहा, ये पीएम को शोभा नहीं देता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App