ब्यास में खनन…ड्रेजिंग के नाम पर मची लूट

By: Apr 29th, 2024 12:17 am

कुल्लू भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल ने जड़ा आरोप; बोले, सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगी बीजेपी

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला कुल्लू में इन दिनों ड्रेजिंग के नाम पर लूट मची हुई है। ब्यास में धड़़ाधड़ खनन हो रहा है। यह आरोप जिला भाजपा अध्यक्ष कुल्लू अरविंद चंदेल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान लगाया। उन्होंने कहा कि ड्रेजिंग के काम में टैंडर प्रक्रिया का पालन नहीं किया है। ब्यास में खनन कर लूट का तांडव मचाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस सरकार के खिलाफ इन मुद्दों पर आंदोलन किया जाएगा। वहीं, इसकी छानबीन भी की जाएगी। खनन से निकलने वाली बजरी, रेत कहां जा रहा है, इसकी भी छानबीन की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर, लोक निर्माण मंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आंदोलन करेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस ने पिछले दिनों से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत पर अभद्र भाषा और गालीगलौच का प्रयोग करना शुरू किया है। यह सहन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला सहित खासकर कुल्लू विधानसभा में सडक़ों की दुदर्शा है।

बाढ़ के बाद कांग्रेस पिछले 10 महीनों से सडक़ों की दशा को सुधार नहीं पाई है। कुछ नहीं कर पाई है। जब सुंदर सिंह ठाकुर विपक्ष में हुआ करते थे तो वे भूतनाथ और भुंतर पुल का मुद्दा उठाते थे। लेकिन इन दिनों भुंतर वैली ब्र्रिज की जो स्थिति है, उसमें बसों की आवाजाही बंद है। वहां पर बैरिकेट लगाए हैं। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उस पुल को बहाल कर सुंदर सिंह ने वाहवाही लूटी थी। लेकिन इसके बाद तुरंत पुल को बंद किया है। अब पुल जर्जर हो गया है। वहां पर कोई कार्य नहीं हुआ है। भूतनाथ पुल पर भी बसों की आवाजाही बंद कर रखी है। इस पुल को लेकर बड़ा प्रचार किया था कि इस पुल का जीर्णोद्वार किया है। लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है। यही नहीं मणिकर्ण सडक़, बिजली महादेव सडक़ और लेफ्ट बैंक कुल्लू-मनाली सडक़ की हालात खस्ता हो गई। इस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App