युवाओं को नशे के विरूद्ध किया जागरूक

By: Apr 1st, 2024 12:16 am

अष्टभुजा माता मंदिर पांडवीं में नशा उन्मूलन सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा सम्मानित

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
जनसेवक एवं ऊखली पंचायत के उपप्रधान सुशील ठाकुर की नशे के प्रति चल रही मुहिम ने अब नया मोड़ लेना शुरू कर दिया है। रविवार को निस्वार्थ सेवा संस्था पाडंवी ने अष्टभुजा माता मंदिर पांडवी में नशा उन्मूलन सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। यहां पर विशेष रूप से पूर्व सैनिक तथा महिलाएं भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जनसेवक एवं ऊखली पंचायत के उपप्रधान सुशील ठाकुर रहे। नशा उन्मूलन सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताना था। अपने संबोधन में मुख्यातिथि सुशील ठाकुर ने कहा कि आज समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती घातक नशा बनता जा रहा है। यदि युवा वर्ग एकजुट होकर नशे के विरूद्ध आवाज बुलंद करेगा तो निश्चित तौर पर इसके साकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने अपने संबोधन में इस तरह का कार्यक्रम युवा साथियों के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि भारत का युवा आज विदेश में भी अपनी ताकत दिखा रहा है। चाहे व वैज्ञानिक क्षेत्र हो या चिकित्सा का क्षेत्र या फिर कुछ और हर जगह भारत के युवाओं ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। उन्होंने कहा कि आज षडयंत्र के तहत समाज में नशा पहुंचाया जा रहा है। युवाओं को नशे की तरफ आकर्षित कर इन्हें समाज से दूर किया जा रहा है। देश के भविष्य को इस तरह बर्वाद होता नहीं देखा जा सकता। इसके लिए सभी मिलकर कदम आगे बढ़ाएं।

मुख्यातिथि ने इस अवसर पर उन युवाओं को सम्मानित किया जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। चाहे शिक्षा, खेल या अन्य फील्ड में शानदार काम किया है उन्हें मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने यहां उपस्थित पूर्व सैनिकों, महिलाओं व अन्य लोगों से भी अपील की है कि अपने बच्चों की हरकतों पर नजर रखें। यदि ऐसा लगे की बच्चा नशे की तरफ बढ़ रहा है तो उसकी काउंसलिंग होना अनिवार्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App