खन्नी में चक्की खड्ड में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई

By: Apr 4th, 2024 12:55 am

जिला पुलिस ने तीन जेसीबी-पांच टिप्परों के चालान काट सवा तीन लाख वसूला जुर्माना

कार्यालय संवाददाता- नूरपुर
जिला पुलिस द्वारा अवैध खनन पर कार्रवाई कर तीन जेसीबी व पांच टिप्परों के चलान कर लगभग तीन लाख 25 हजार का जुर्माना वसूल किया। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हडक़ंप मच गया है। एसपी नूरपुर अशोक रतन द्वारा एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि पुलिस जिला नुरपूर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बुधवार को पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत पड़ते क्षेत्र के खन्नी में चक्की खड्ड में अवैध खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन जेसीबी व पांच टिप्परों के अवैध खनन अधीनियम के अधीन चालान किए गए। उपरोक्त अवैध खनन मे शामिल इन जेसीबी व टिप्परों के संचालकों के लगभग तीन लाख 25 हजार का जुर्माना वसूला गया, जिसमें जेसीबी के संचालकों से कुल 250000 रुपए व टिप्परों के संचालकों से 75000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है।

जिला पुलिस नुरपूर द्वारा साल 2024 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए चार अप्रैल, 2024 तक अवैध खनन माफिया के खिलाफ चार अभियोग दर्ज किए है, जो उपरोक्त अभियोगो में 11 वाहन पुलिस द्वारा जब्त किए जा चुके है। इसके अलावा वर्ष 2024 में तीन अप्रैल तक अवैध खनन अधिनियम के अधीन 217 चालान किए गए है। अवैध खनन में शामिल 15 वाहनों को जब्त किया गया जा चुका है और आरोपियो से कुल 2570600 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। एसपी अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस का अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App