30 तक बनाएं एसजीपीसी का वोट

By: Apr 24th, 2024 12:10 am

18 दिसंबर 2023 तक 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाता सूची में दर्ज करवां सकते हैं नाम

नगर संवाददाता-ऊना
हिमाचल में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक मात्र शिमला सीट के लिए सिख समुदाय को वोट बनवाने के लिए 30 अप्रैल 2024 तक का समय गुरुद्वारा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। जानकारी देते हुए गुरु नानक मिशन संस्था के महासचिव हरपाल सिंह कोटला ने बताया की बाबा सरबजोत सिंह की प्रेरणा से गुरु नानक मिशन संस्था द्वारा सिख बहुल क्षेत्रों में लोगों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। संस्था के स्वयंसेवको द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिये होने वाले चुनावों के लिए मतदाता सूची बनाने का कार्य चल रह है। उन्होंने बताया की सिख मतदाता जिन्होंने 18 दिसंबर 2023 तक 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, वह मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करने के लिए फॉर्म ग्रामीण क्षेत्रों में फॉर्म पटवारी के पास और शहरी क्षेत्रों में फॉर्म शहरी निकायों के कार्यकारी अधिकारियों के पास उपलब्ध है। फॉर्म के साथ आधार कार्ड और वोटर कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति लगाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि फॉर्म पर मतदाता का नवीनतम स्व-प्रमाणित पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ लगाया जाना जरूरी है। फॉर्म ग्रामीण क्षेत्रों में फॉर्म पटवारी के पास और शहरी क्षेत्रों में फॉर्म शहरी निकायों के कार्यकारी अधिकारियों के पास जमा करवाने होंगे है। फॉर्म को भर कर जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 है। उन्होंने लोगों से आपील की वह वोट जरुर बनवाएं क्यूंकि सिख मतदाता सूचि में दर्ज होने से उन्हें वोट प्रक्रिया से भाग लेने के साथ सेना भर्ती सहित अन्य सरकारी योजनाओं में प्रमाण पत्र बनवाने व लाभ लेने के लिए भी सहायक होगा। उन्होंने कहा कि वोट बनवाने में किसी प्रकार की मुश्किल आने पर गुरु नानक मिशन संस्था के साथ संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App