ममता शर्मा ने जीता मिसेज इंडिया ग्लैमरस अवार्ड

By: Apr 9th, 2024 12:16 am

टूरिज्म राउंड में हिमाचली पारंपरिक वेशभूषा और संस्कृति की पेशकश से जीता सभी का दिल

निजी संवाददाता-भोटा
ग्राम पंचायत पांडवीं की डा. ममता शर्मा ने अखिल भारतीय मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश को रिप्रेजेंट करते हुए मिसेज इंडिया ग्लेमरस और मिसेज इंडिया रिमार्केबल खिताब हासिल किया है। गुरुग्राम में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से 30 महिलाओं ने हिस्सा लिया और 10 राउंड से गुजरकर अपनी सुंदरता और बुद्धिमता का परिचय दिया।

डा. ममता शर्मा ने हिमाचल प्रदेश राज्य का नेतृत्व करते हुए प्रदेश की वेशभूषा और संस्कृति से ज्यूरी और सह प्रतियोगियों को न केवल परिचित करवाया, बल्कि सबको खूब प्रभावित भी किया। टूरिज्म राउंड में उन्होंने हिमाचल की पारंपरिक वेशभूषा और संस्कृति से सबको अवगत करवाया और कुल्लू की मशहूर शाल और टोपी को पहनकर सबका दिल जीत लिया। डा. ममता शर्मा की जन्मस्थली हमीरपुर जिला ग्राम पंचायत पांडवीं के गांव चौंतरा है और धर्मशाला गांव दाड़ी में एक आर्मी फैमिली में विवाहित हैं। उनके पति वर्तमान में सेना में कर्नल रैंक पर कार्यरत हैं। ज्ञात हो कि डा. ममता शर्मा पेशे से एक स्थापित नूट्रिशनिस्ट और योगा इंस्ट्रक्टर हैं, जो सैकड़ों लोगों को प्रतिदिन ऑनलाइन योगा सिखाती हैं। प्रतियोगिता का आयोजन मिसेज इंडिया पैजंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गुरुग्राम में एक भव्य समारोह में हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App