मानव कल्याण सेवा समिति ने लक्कड़ बाजार स्कूल की छात्रों को बताए नशे के दुष्प्रभाव

By: Apr 21st, 2024 12:54 am

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
नगर निगम शिमला में चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को शिमला पब्लिक स्कूल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल द्वारा संचालित योजना के एरिया कॉर्डिनेटर दीपक सुंदरियाल ने जानकारी दी कि शिमला नगर निगम के अंतर्गत सभी स्कूलों में बच्चों से संवाद स्थापित किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्कूल लक्कड़ बाजार में स्कूली छात्राओं के साथ नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की गई। नशे की आदत खासकर महिलाओं को किस तरह प्रभावित करती हैं। एक महिला के नशे में पडऩे के कारणों व बचाव पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App